भोपाल। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 12 नवंबर को सुबह आठ बजे से सतना जिला मुख्यालय में वेंकट स्कूल क्रमांक एक में शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगेंगी और 19 चक्र गिनती होगी। पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएंगी और हर चक्र में उम्मीदवारों को मिले मतों की घोषणा होगी।
मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का फैसला किया गया है। मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर से मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने मतगणना में चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा।
मतगणना में 70 कर्मचारी लगाए जाएंगे। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके लिए अलग से टेबल रहेगी। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा।
Comment Now