4 नंबर पर नहीं मिला बैट्समैन, गावसकर ने बताए इन 2 दिग्गजों के नाम
Sat, Nov 11, 2017 6:16 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावसरकर ने दो भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी की बात कही है। गावसकर ने कहा वनडे और टी20 में टीम इंडिया पिछले मैचों में मिडल ऑर्डर में मजबूत नजर नहीं आई। इसलिए सिलेक्टर्स को कुछ पुराने खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने यहां युवराज सिंह और सुरेश रैना का नाम लिया, जो मिडल ऑर्डर के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। 4 नंबर पर नहीं मिला बैट्समैन...
- टीम इंडिया ने पिछली कई सीरीज में चार नंबर पर अलग-अलग बैट्समैन को ट्राय किया। अगस्त में श्रीलंका में हुई वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह को बाहर कर दिया गया था और केएल राहुल को मौका दिया था। तब टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि राहुल को 4 नंबर पर ट्राय किया जाएगा।
- राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को इस पोजिशन पर ट्राय किया। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी इनिंग खेली थी।
- वहीं, गावसकर ने ये भी कहा कि ओपनर शिखर धवन के बाद टीम इंडिया के पास सभी दाएं हाथ के बैट्समैन हैं। टीम के लिए लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन होना भी बहुत जरूरी है।
- ‘यदि आप मिडल ऑर्डर के लिए बैट्समैन देख रहे हैं तो किसी लेफ्ट हैंडर को देखना चाहिए। ये युवराज और रैना हो सकते हैं जो बीच में आकर कुछ ओवर बॉलिंग भी कर सकें। हालांकि, ये व्यवस्था कुछ समय के लिए हो सकती है, लेकिन टीम को लेंफ्ट हैंडर के बारे में ही सोचना चाहिए।’
Comment Now