Thursday, 22nd May 2025

GST, मनीलॉन्ड्रिंग कानून का असर; जुलाई-सितंबर में 24 फीसदी घटी सोने की मांग

Fri, Nov 10, 2017 8:26 PM

मुंबई.जुलाई से सितंबर के दौरान भारत में सोने की डिमांड 24% घट गई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार इन तीन माह में 145.9 टन सोने की डिमांड रही, जबकि जुलाई-सितंबर 2016 में 193 टन थी। काउंसिल ने जीएसटी और एंटी-मनीलॉन्ड्रिंग कानून को इस गिरावट की वजह बताया है। हालांकि यह रिकॉर्ड गिरावट नहीं है। जनवरी-मार्च 2016 में सोने की मांग में 39% कमी आई थी। मूल्य के लिहाज से गिरावट 30% है। इस दौरान 38,540 करोड़ रुपए का सोना खरीदा गया, जबकि पिछले साल 55,390 करोड़ का खरीदा गया था। 2018 में रिकवरी के आसार...
 
 
- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के एमडी सोमसुंदरम पीआर ने बताया, ‘लगातार तीन तिमाही तक ग्रोथ के बाद ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड 25% और इन्वेस्टमेंट में 23% कम हुई है। बाद में कानून के दायरे से जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर को बाहर कर दिया गया। इससे दिसंबर तिमाही में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। 2018 में रिकवरी के आसार हैं।’
 
ज्वैलरी की डिमांड 25% घटी...
 
ज्वैलरी:डिमांड 25% कम रही। 152.7 टन की तुलना में 114.9 टन। कीमत के लिहाज से 31% गिरावट। 43,880 करोड़ की तुलना में 30,340 करोड़ रुपए।
 
इन्वेस्टमेंट: डिमांड 23% कम। 40.1 टन की तुलना में 31 टन। कीमत में 29% गिरावट। 11,520 करोड़ के मुकाबले 8,200 करोड़। इन्वेस्टमेंट में बार, सिक्के, ईटीएफ होते हैं।
 
पुराना सोना:रीसाइक्लिंग 3.9% बढ़ी। पिछले साल के 25.7 टन की तुलना में 26.7 टन सोने की रीसाइक्लिंग हुई।
 
जीएसटी के बाद ज्वैलरी पर टैक्स तीन फीसदी हुआ
जीएसटी के बाद ज्वैलरी पर टैक्स 3% हो गया। पहले 1.5-2% था। सरकार ने 28 अगस्त को जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर भी शामिल किया। सालाना 2 करोड़ टर्नओवर वाले ज्वैलर्स के लिए 50,000 रु. से ज्यादा की बिक्री पर खरीदार का पैन-आधार आदि लेना जरूरी हो गया। विरोध के बाद 8 अक्टूबर को यह प्रावधान वापस ले लिया गया।
 
 
8 साल में सबसे कम रह सकती है मांग
भारत में 2016 में सोने की डिमांड 7 साल में सबसे कम रही थी। अगर इस साल मांग 675 टन से कम हुई तो यह 8 साल में सबसे कम होगा।
 
(*वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का अनुमान।)
साल सोने की डिमांड
2015 857.2 टन
2016 675.5 टन
2017 650-750 टन*
 
 
 
चीन में सोने की मांग भारत से 53% ज्यादा
चीन में पिछली तिमाही 223.6 टन सोने की मांग रही। यह भारत से 53% ज्यादा है। वहां ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड 140.6 टन से 13% बढ़कर 159.3 टन हो गई। इन्वेस्टमेंट के लिए भी मांग में 57% इजाफा हुआ है। यह 41 टन से बढ़कर 64.3 टन हो गई।
 
सोने के बजाय शेयर बाजार में निवेश बढ़ा
- जनवरी से अब तक सेंसेक्स 25% बढ़ा है, सोने में बढ़त 7.5% है।
- दिसंबर 2016 के अंत में म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 16.46 लाख करोड़ रुपए था। यह अक्टूबर 2017 में 21.41 लाख करोड़ हो गया। यानी 10 महीने में म्यूचुअल फंड्स में 4.95 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।
- अप्रैल 2017 से हर महीने औसतन 8.8 लाख एसआईपी अकाउंट खुल रहे हैं। 2016-17 में एसआईपी के जरिए 43,921 करोड़ का निवेश हुआ था। इस साल जनवरी से सितंबर तक 9 महीने में ही 41,746 करोड़ रुपए इसमें आ चुके हैं।
 
 
दुनियाभर में सोने की मांग 9 फीसदी कम हुई
मद जुलाई-सितंबर 2016 जुलाई-सितंबर 2017 अंतर
कुल डिमांड 1001.1 टन 915 टन (-)9%
ज्वैलरी 495.3 टन 478.7 टन (-)3%
इन्वेस्टमेंट 334.5 241.2 टन (-)28%
सेंट्रल बैंक 88.8 टन 111 टन (+)25%
इंडस्ट्री/मेडिकल 82.6 टन 84.2 टन (+)2%
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery