भोपाल। एटीएम कार्ड पर गोपनीय पिन नंबर लिखना एक बीई छात्रा को महंगा पड़ गया। दरअसल, उसका पर्स स्कूटी की डिग्गी से चोरी हो गया। उसमें छात्रा का एटीएम कार्ड था। आरोपी ने छात्रा के खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। छात्रा अपने दोस्तों के साथ चिल्ड्रन पार्क गई थी। जहां दोस्त की स्कूटी की डिग्गी से उसका पर्स चोरी हुआ। छात्रा की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी गोविंदपुरा थाने भेज दी है।
पिपलानी पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय नेहा जोसफ, इंद्रपुरी स्थित हॉस्टल में रहती है। वह एलएनसीटी कॉलेज में बीई सेकंड ईयर की छात्रा है। बुधवार शाम साढ़े छह बजे नेहा अपने दोस्तों शुभी नेमा व सौरभ के साथ गोविंदपुरा चिल्ड्रन पार्क घूमने गई थी। नेहा ने अपना पर्स सौरभ की स्कूटी की डिग्गी में रखा था। उसमें एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। तीनों पार्क के अंदर घूमने चले गए। करीब आधे घंटे बाद लौटे, तो डिग्गी खुली थी। उसमें रखा पर्स बदमाश चुरा ले गया। वह चाणक्यपुरी एसबीआई के एटीएम पहुंचा और खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। जब राशि निकालने का मैसेज छात्रा के मोबाइल पर आया, तब उसने एटीएम कार्ड लॉक कराया।
दरअसल छात्रा ने अपने एटीएम का गोपनीय पिन कोड कार्ड पर लिख दिया था। जिससे बदमाश ने उसके एटीएम के जरिए रूपये निकाल लिए।
छात्रा की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया तो इलाका गोविंदपुरा का निकला। पुलिस ने डायरी गोविंदपुरा पुलिस को भेज दी।
Comment Now