भिंड। गोहद चौराहे के जैतपुरा के समीप धुंध के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं, वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब नेशनल हाइवे-92 पर बाइक सवार युवक कोहरे के कारण गिर नीचे गिर पड़ा और पीछे आ रहा ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहरे के कारण पीछे से आ रहे बाहन भी बाल-बाल बच गए। लेकिन इसके बाद भी पांच लोग और इस हादसे में घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और अब जाम खुलवाने और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Comment Now