भोपाल। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान होगा। मुकाबला 12 उम्मीदवारों के बीच है। एक लाख 98 हजार 122 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदाधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सभी 257 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ सशस्त्र सुरक्षा बल और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। मतदान से पहले उम्मीदवारों के अधिकृत अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मॉकपोल होगा। इसके बाद मतदान शुरू हो जाएगा। चुनाव में वीवीपैट (वोटर वैरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का उपयोग होगा।
इसमें मतदान के ठीक बाद एक पर्ची निकलेगी, जिससे मतदाता यह जान सकेंगे कि उन्होंने जिसे मतदान किया है, उनका मत उसे ही गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। उपचुनाव की मतगणना रविवार 12 नवंबर को होगी।
Comment Now