एकबार आउट होने से बच गया था कीवी क्रिकेटर, धोनी ने नहीं दिया दूसरा चांस
Thu, Nov 9, 2017 6:24 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 8 ओवर में 68 रन का टारगेट मिला। लेकिन मेहमान टीम 6 विकेट पर 61 रन ही बना सकी। मैच में न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट टॉम ब्रूस का रहा जो धोनी के हाथों रन आउट हो गए। एकबार मौका मिलने के बाद भी नहीं संभले ब्रूस...
- मैच में ये इंसीडेंट 6.5 ओवर में हुआ, जब बुमराह की बॉल पर टॉम ब्रूस ने रिवर्स शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वे चूक गए और बॉल सीधे विकेट के पीछे धोनी के पास चली गई।
- बॉल धोनी के पास गई थी, लेकिन इसके बाद भी ब्रूस रन दौड़ने के लिए निकल पड़े। जिसके बाद धोनी ने बिना देर किए बॉल को बुमराह की ओर फेंका, ताकि वे ब्रूस को रन आउट कर सकें।
- धोनी से बॉल मिलने के बाद बुमराह ने भी उसे तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर लगे स्टम्प की ओर मार दिया, हालांकि उनका निशाना चूक गया और बॉल स्टम्प पर लगे बिना लॉन्ग ऑन की ओर चली गई।
- इस ओवरथ्रो के बाद ब्रूस एकबार फिर रन दौड़ने के लिए निकल पड़े। उधर बॉल को पकड़ने के लिए लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे हार्दिक पंड्या तेजी से दौड़ते हुए आए और उन्होंने बॉल को उठाकर धोनी की ओर थ्रो फेंक दिया।
- पंड्या से मिले थ्रो को धोनी ने तुरंत स्टम्प पर मार दिया, और ब्रूस की इनिंग का एंड हो गया। वे 2 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में न्यूजीलैंड की टीम मैच और सीरीज भी हार गई।
Comment Now