गवाही देने जा रही महिला को ऑटो से खींचा, गोली मारते तभी DIG ने बचा लिया
Wed, Nov 8, 2017 7:17 PM
बिहटा (बिहार).पतूत-बिहटा मार्ग पर डिहरी गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े छह अपराधियों ने कोर्ट में गवाही देने जा रही महिला को ऑटो से खींच कर बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया, इसके बाद गोली मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी हुई थी। इसी दौरान उस रोड से गुजर रहे सासाराम के डीआईजी मो. रहमान की नजर अपराधियों पर पड़ी। वे तत्काल गाड़ी से कूद पड़े। उन्होंने न सिर्फ महिला को बचाया, बल्कि एक अपराधी को हथियार समेत धर दबोचा।
एक ही बाइक पर सवार होकर चार अपराधी भाग निकले। डीआईजी के इस साहस को देखने के बाद भीड़ की नींद टूटी और आनन-फानन में घायल महिला को लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया।
लोडेड देसी कट्टा और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार
रानीतालाब निवासी तुलसी वर्मा की पत्नी सूर्यमणि देवी अपने बेटे के अपहरण के मामले में जेल में बंद अपराधी कुख्यात कारु सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही डिहरी गांव के समीप ऑटो पहुंचा, तभी दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल ऑटो को रोक लिया और सूर्यमणि को उतारकर मारपीट करने लगे। एक अपराधी उसे गोली मारने ही वाला था, तभी डिहरी ऑन सोन जाने के क्रम में डीआईजी रहमान सूर्यमणि के लिए भगवान का दूत बनकर पहुंच गए। धनु कुमार को लोडेड देसी कट्टा और आठ कारतूस के साथ पकड़ लिया।
जल्द गिरफ्तार होंगे फरार अपराधी
थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सूर्यमणि देवी के बेटे धर्मेंद्र कुमार का अपहरण 24 मई को कर लिया गया था। पुलिस ने 4 जून को उसे मथुरापुर से बरामद किया था। इस मामले में नामजद कुख्यात कारु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो जेल में बंद है। हमला कारु के लोगों ने किया है। सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमलावर शिक्षक का बेटा
डीआईजी रहमान ने जिस अपराधी को दबोचकर बिहटा पुलिस के हवाले किया, उसकी पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के श्रीवर गोपालपुर निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र धनु कुमार के रूप में हुई है। मिथिलेश सिंह श्रीवर स्कूल में शिक्षक है। बताया जाता है कि धनु 2009 में अपने गांव के ही लोहा सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
Comment Now