Thursday, 22nd May 2025

नोटबंदी के किस्से: किडनैपर्स को नहीं मिली फिरौती, वेडिंग कार्ड में हुआ नोटों का जिक्र

Wed, Nov 8, 2017 7:10 PM

नई दिल्ली. नोटबंदी के एलान के बाद देशभर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अपने नोट बदलवाने के लिए लोग महीनों तक बैंकों के बाहर कतारों में खड़े रहे। बैंक, एटीएम और मार्केट में कैश की किल्लत के चलते ऐसे भी मामले सामने आए, जब किडनैपर्स ने बिना फिरौती लिए बच्चे को छोड़ दिया। कहीं लोगों को बेटियों की शादी करने में दिक्कत आई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का कार्ड भेजकर कहा- आकर देखो कितनी परेशानी है। बता दें कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार, कालेधन, जाली करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम कसने के लिए पिछले साल 8 नवंबर की मध्य रात्रि को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का एलान किया था।
 
 

नोटबंदी के 10 इंटरेस्टिंग किस्से...

1. मोदी को भेजा था शादी का कार्ड, लिखा- आकर परेशानियां देखो
- इंदौर के नागर परिवार को बेटी की शादी करनी थी, लेकिन इसी दौरान केंद्र सरकार ने नोटबंदी का एलान कर दिया। कैश की किल्लत के चलते उन्हें शादी की तैयारियां करने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बेटी की शादी का कार्ड भेजा। उन्होंने लिखा, ''यहां आकर देखिए कि आपके फैसले से क्या दिक्कतें आ रही हैं।''
- ज्यादातर लोग चलन से बाहर हुए नोटों को शादियों में खपाने लगे थे। तब राजस्थान के गंगानगर में एक शादी के कार्ड पर मेहमानों के लिए साफतौर पर लिखा गया- ''कृपया शगुन में 500 या 1000 का नोट न दें। आपकी मौजूदगी ही हमारे लिए अमूल्य उपहार है।''
 
2. किडनैपर्स ने लड़के को बिना फिरौती के छोड़ा
- यूपी के वाराणसी में 8 नवंबर की शाम एक दवा कारोबारी के बेटे को कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। फैमिली पुलिस से मदद मांगने गई तो उन्होंने सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, जबकि फैमिली के पास किडनैपर्स ने फिरौती के लिए कॉल किया था।
- बच्चे के पिता ने कहा था, ''500 और 1000 रुपए की नोटबंदी से किडनैपर्स परेशान हो गए और उन्होंने फिरौती लिए बिना ही बेटे को छोड़ दिया। बेटा सकुशल लौट आया। इसके लिए भगवान के साथ-साथ पीएम मोदी का शुक्रिया।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery