गैरतगंज, रायसेन। मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गैरतगंज से 4 किमी दूर स्थित ग्राम गोपालपुर निवासी किसान हमीर सिंह लोधी पिता भोगीराम लोधी (42) ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार किसान हमीर सिंह लोधी कर्ज में डूबा था और फसल खराब होने से दुखी था। किसान को बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान कर रहे थे। बैंक से नोटिस एवं महाजनी कर्ज ने मानसिक रूप से उसे तोड़ दिया था। जिससे बीती रात हमीर सिंह ने अपने खेत के पास स्थित जंगल मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
सचूना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना के बाद से हमीर सिंह का परिवार सदमे में है।
Comment Now