6 साल में टेस्ट में बनाए सिर्फ दो रन, ऐसी अमेजिंग है इस क्रिकेटर की स्टोरी
Wed, Nov 8, 2017 12:57 AM
स्पोर्ट्स डेस्क.पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और कप्तान मार्वन अटापट्टू टीम के सबसे सक्ससेफुल क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 हजार और वनडे करियर में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए। नवंबर 1990 में भारत के खिलाफ खेलकर टेस्ट डेब्यू करने वाले अटापट्टू का करियर करीब 17 साल रहा, जिसमें उन्होंने गजब के उतार-चढ़ाव देखे। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 1 रन से दूसरा रन बनाने में छह साल लग गए। इतना खराब था अटापट्टू का डेब्यू...
- अटापट्टू ने 20 साल की उम्र में नवंबर 1990 में भारत के खिलाफ सीरीज के एकमात्र मैच में खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच की दोनों इनिंग्स में वे बिना खाता खोले (0) आउट हुए थे।
- श्रीलंकाई टीम 54 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, ऐसे में सातवें बैट्समैन के तौर पर अटापट्टू बैटिंग करने आए, और बिना टाइम लिए वापस लौट गए।
- पहली इनिंग में मेहमान टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी इनिंग में अटापट्टी छठे बैट्समैन के तौर पर बैटिंग करने उतरे। लेकिन कहानी वही दोहराकर गए। इस बार फिर वे 0 पर आउट हो गए।
- चंडीगढ़ में हुए इस मैच में टीम इंडिया एक इनिंग और 8 विकेट से जीती थी। इसके बाद अटापट्टू को अगले दो साल तक टीम में मौका नहीं मिला।
करीब दो साल बाद मिला दूसरा मौका
- अटापट्टू को करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका, डेब्यू के 21 महीने बाद यानी अगस्त 1992 में मिला। जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया।
- कोलंबो में हुए इस मैच की पहली इनिंग में अटापट्टू एकबार फिर शून्य पर विकेट गंवा बैठे। वहीं दूसरी इनिंग में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच के बाद वे एकबार फिर टीम से बाहर हो गए।
Comment Now