पंजाब: बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, कोहरे की वजह से हुआ हादसा
Tue, Nov 7, 2017 7:54 PM
फिरोजपुर. फरीदकोट-फाजिल्का रोड पर मंगलवार सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 22 जख्मी हैं। मारे गए लोगों की बॉडी बस में बुरी तरह फंस गई थी, जिन्हें काफी मुश्किल से निकाला जा सका। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा कोहरे की वजह से हुआ।
- पुलिस के मुताबिक हादसा फिरोजपुर जिले के कारी कलां गांव के पास हुआ।
- मारे गए ज्यादातर लोग अप-डाउन करने वाले गवर्नमेंट इम्प्लॉई थे, जो ड्यूटी पर जलालाबाद जा रहे थे।
- थाना लाखा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी लोगों को फिरोजपुर के हॉस्पिटल में भर्ती किराया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है, लिहाजा मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
गुजरात में भी हुआ ऐसा ही हादसा
- गुजरात में भी सोमवार देर रात ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, 6 जख्मी हैं।
- पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से 22 लोग जीप से अहमदाबाद के लिए निकले थे।
- वे गुजरात में खेड़ा जिले के कठवाला गांव से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहा ट्रक ने उनकी जीप को टक्कर मार दी।
Comment Now