Sunday, 13th July 2025

देश में पहला मामला: एटीएम से निकला कागज चिपका 2000 का नोट

Tue, Nov 7, 2017 7:46 PM

नई दिल्ली. जामिया नगर इलाके में सोमवार को डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (डीसीबी) के एटीएम से दो हजार रुपये का एक अनोखा नोट निकला। आधा नोट असली था जबकि आधे नोट की जगह टेप से सफेद कागज चिपका था। यह देश में ऐसा पहला मामला है, जब एटीएम से इस तरह का नोट निकला है।
 

- पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक शाहिनबाग में रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद शादाब दोपहर करीब 12 बजे शाहिनबाग ठोकर नंबर आठ में एक मसजिद के पास डीसीबी के एटीएम से 10 हजार रुपए निकालने गए थे।
- शादाब के पास यस बैंक का एटीएम था, जिसकी ब्रांच जसोला में है। एटीएम से चार नोट दो हजार रुपये के, तीन नोट 500 के और पांच नोट 100 रुपये के निकले। इन्हीं में दो हजार का एक नोट आधा था जिस पर टेप से आधा कागज चिपका था। 
- शादाब ने फौरन मौके से ही एटीएम बूथ पर लिखे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। लेकिन वहां से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
- इस सिलसिले में उसे हरिनगर स्थित ब्रांच जाने के लिए कहा गया। इसके बाद पीड़ित ने यस बैंक ब्रांच के अधिकारियों को फोन कर मामले से अवगत करवाया।
 
अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो, तो ये करें...
1. अगर एटीएम से कोई नकली या अजीब नोट निकले तो सबसे पहले संबंधित बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर जानकारी दें।
2. एटीएम में लगे सीसीटीवी की तरफ उस नोट को दिखाएं, ताकि यह साबित हो सके कि नकली नोट इसी एटीएम से निकला है। 
3. फौरन पुलिस को सूचित करें। फिर जिस बैंक में आपका खाता है, उसे भी तुरंत इसकी सूचना दें।
 
तीन बड़ी चूक
1. एटीएम बूथ पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था
2. एटीएम में सेंसर होते हैं, तो ऐसा नोट निकला कैसे?
3. कई स्तर पर नोट जांचे जाते हैं, किसी ने नहीं पकड़ा
 
कैमरे में दिखाया था नोट
अजीब किस्म का नोट देखने के बाद मैंने सीसीटीवी कैमरे की ओर इस नोट को दिखाने का प्रयास किया, ताकि साबित हो सके कि नोट इसी एटीएम से निकला है। मगर उस वक्त कैमरा चालू था या नहीं, ये नहीं बता सकता। इस एटीएम बूथ से सिर्फ कैश निकालने की ही व्यवस्था है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery