मां-पिता के सामने 1 साल की बच्ची का सिर नोच लिया पागल कुत्ते ने
Tue, Nov 7, 2017 7:44 PM
अंबिकापुर।यहां एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसे देख लोग सिहर गए। मां-पिता के सामने ही 1 साल की मासूम बच्ची के सिर का कुछ हिस्सा पागल कुत्ते ने नोच लिया। बच्ची को आनन-फानन में गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानिए पूरी घटना...
- घटना चितरपुर की है। यहां के निवासी सुख लाल नगेसिया अपनी पत्नी और 1 साल की बच्ची सुस्मिता और 3 साल की चांदनी के साथ गांव में ही मितानिन और नर्स के पास कुछ कागज बनवाने के लिए गए थे।
- वहां काफी भीड़ थी। ऐसे में दोनों बेटियों को कुछ दूर खाली जगह पर खेलने के लिए छोड़ वे लाइन में लग गए।
- इधर खेल रही बच्चियों पर एक पागल कुत्ते ने अटैक कर दिया। चांदनी भाग गई, लेकिन महज 1 साल की सुस्मिता नहीं भाग सकी और कुत्ते ने उसे दांतों से पकड़कर पटक दिया।
- उसके सिर को जबड़ों में दबा लिया जब तक लोग उसे छुड़ाते, बच्ची के सिर का कुछ हिस्सा कुत्ते के मुंह में जा चुका था।
- आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत काफी नाजुक होने से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
- वहां उसका इलाज चल रहा है। स्थित अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है।
Comment Now