हसमुख अढिया बने नए फाइनेंस सेक्रेटरी, अशोक लवासा की जगह लेंगे
Tue, Nov 7, 2017 4:21 AM
हसमुख अढिया अशोक लवासा की जगह लेंगे। लवासा पिछले महीने में ही रिटायर हुए थे।
नई दिल्ली.केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया को नई जिम्मेदारी है। सोमवार को उन्हें फाइनेंस सेक्रेटरी के तौर पर अप्वाइंट किया गया। वे अशोक लवासा की जगह लेंगे। लवासा पिछले महीने में ही रिटायर हुए थे। इसके बाद ये पोस्ट खाली थी। बता दें अढिया गुजरात कैडर के 1981 बैच के आईएएस अफसर हैं।
- कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने सोमवार को इसकी मंजूरी दी। बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने ऑर्डर जारी किए।
- फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत पांच डिपार्टमेंट आते हैं। इनमें एक्सपेंडीचर, इकोनॉमिक अफेयर्स, फाइनेंशियल सर्विसेस, रेवेन्यू एंड डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट।
- 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्रेटरी हैं। वहीं, अजय नारायण झा एक्सपेंडीचर सेक्रेटरी और नीरज कुमार गुप्ता रेवेन्यू एंड । डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट हैं। दोनों 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 1983 बैच के सुभाष चंद्र गर्ग इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी हैं।
Comment Now