श्रेयस की गलती पड़ी टीम को बहुत भारी, बाद में धोनी-रोहित ने किया यही काम
Mon, Nov 6, 2017 7:58 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को हुए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की 40 रन से हार हुई। इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह जबरदस्त बैटिंग करने वाले कोलिन मुनरो को मिली तीन लाइफ लाइन रही, जिसके बाद उन्होंने सेन्चुरी लगाई। वे 109* रन बनाकर नॉट आउट रहे। अय्यर नहीं ले सके बाउंड्री पर कैच...
- मैच में कोलिन मुनरो को पहला जीवनदान 10.6 ओवर में श्रेयस अय्यर ने दिया था, जब अक्षर पटेल की बॉल पर वे बाउंड्री पर आया कैच नहीं ले सके।
- अय्यर ने ये कैच तो छोड़ा ही था, साथ ही वे सिक्स को भी नहीं रोक सके। इस दौरान बॉल अय्यर के हाथ में आने के बाद भी निकल गई।
- कोलिन मुनरो को जब ये लाइफलाइन मिली, तब वे 45 रन पर खेल रहे थे और इस सिक्स के साथ ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
- इस कैच के छूटने के बाद मुनरो ने 64 रन और बनाए। इसके बाद कीवी टीम ने बड़ा स्कोर बना लिया और टीम मैच हार गई।
धोनी-रोहित ने भी दोहराई गलती
- इसके बाद मुनरो को दूसरी लाइफलाइफ 11.6 ओवर में मिली, जब रोहित शर्मा के थ्रो पर धोनी ने उन्हें रनआउट करने का चांस मिस कर दिया।
- दूसरी लाइफलाइन के वक्त मुनरो 52 रन पर खेल रहे थे। रोहित का थ्रो खराब जरूर था, लेकिन धोनी भी बॉल को कैच नहीं सके और मुनरो बच गए।
मैच समरी
न्यूजीलैंड- 196/2 रन (20 ओवर)
भारत- 156/7 रन (20 ओवर)
Comment Now