मुंबई: स्कूल में बच्ची से रेप, आरोपियों को बचा रही पुलिस; कोर्ट की फटकार
Sat, Nov 4, 2017 5:07 PM
मुंबई. स्कूल में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और प्रथमदृष्टया सबूत होने के बावजूद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को पुलिस को फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर को जांच की निगरानी करने और डिप्टी कमिश्नर को जांच पर की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट देने को कहा है।
- हाईकोर्ट ने कहा कि छह माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से साफ होता है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है।
- जज रंजीत मोरे और शालिनी फंसालकर जोशी ने कहा, “आश्चर्य है कि बच्ची से दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस का रवैया लचर है।’ यह मामला मुंबई के मेघावाड़ी थाना क्षेत्र का है। - हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि स्कूल के ट्रस्टी और एक महिला टीचर ने बच्ची का नवंबर 2016 से जनवरी 2017 के बीच कई बार यौन उत्पीड़न किया।
Comment Now