स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार शाम को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली में हुए पहले टी20 को जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है और अब उसकी नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में कमबैक करना चाहेगी। दूसरी पोजिशन पर आ सकती है टीम इंडिया...
- विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दिल्ली के कोटला मैदान पर पहला टी20 मैच 53 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बनाई थी।
- टीम इंडिया अगर राजकोट में जीत जाती है तो ये न्यूजीलैंड के खिलाफ ना सिर्फ उसकी पहली टी20 सीरीज जीत होगी, बल्कि 5 सालों में इस फॉर्मेट में उसकी तीसरी सीरीज जीत भी होगी।
- वहीं इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ICC टी20 रैंकिंग में दूसरी पोजिशन पर भी पहुंच सकती है। फिलहाल मेजबान टीम 118 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है। अगर वो दूसरा मैच जीत जाती है तो उसके 120 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वो पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
- राजकोट में इससे पहले अब तक केवल एक टी20 मैच ही हुआ है। अक्टूबर 2013 में हुए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
कमबैक के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड
- सीरीज का पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन गंवा दी थी और दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
- वहीं अब दूसरा मैच जीतकर वो सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। हालांकि इस जीत से उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- पहले मैच में मिली हार इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ उसकी पहली हार थी। दोनों टीमों के बीच हुए 6 मैचों में से 5 न्यूजीलैंड ने जीते हैं।
तो कीवी टीम के खिलाफ पहली सीरीज जीतेगी इंडिया
- दोनों टीमों के इससे पहले अब तक बीच दो टी20 सीरीज हुई हैं और दोनों ही न्यूजीलैंड ने जीती थीं।
- पहली सीरीज साल 2009 में हुई थी जिसे कीवी टीम ने 2-0 से जीता था। वहीं 2012 में हुई सीरीज को उसने 1-0 से जीता।
- अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो पिछले पांच साल में (2 या ज्यादा मैचों की सीरीज) ये उसकी चौथी टी20 सीरीज जीत होगी।
- भारत ने 2012 से अब तक 10 टी20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से 4 जीतीं, 4 ड्रॉ रही और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
फॉर्म में हैं इंडियन प्लेयर्स
- पहले मैच में इंडियन प्लेयर्स ने बैटिंग और बॉलिंग में जबरदस्त कमाल करते हुए इस फॉर्मेट में कीवी टीम पर पहली जीत दर्ज की थी।
- दिल्ली में हुए मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को जबरदस्त शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 158 रन की पार्टनरशिप की थी।
- उस मैच में आखिरी ओवरों में विराट और धोनी ने भी काफी तेज बैटिंग की थी। जिसके बाद टीम 200+ रन बना पाई थी। एक बार फिर राजकोट में इन पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी।
- फास्ट बॉलिंग के लिए भारत के पास भुवनेश्वर, जसप्रीत और हार्दिक जैसे बॉलर हैं। वहीं स्पिन का दारोमदार युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर होगा।
सिराज को मिल सकता है डेब्यू का मौका
- पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच खेला था, लेकिन उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वहीं अब दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल सकते हैं।
- सिराज को आशीष नेहरा की जगह टीम में जगह मिल सकती है। नेहरा ने दिल्ली में अपने करियर का आखिरी मैच खेला था।
- न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, टॉम लेथम और रॉस टेलर जैसे मैच विनर बैट्समैन हैं। वहीं बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
- पहले टी20 में कीवी टीम के ईश सोढ़ी ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन में से दो विकेट झटके थे। इंडियन बैट्समैन को उनके सामने संभलकर खेलना होगा।
Comment Now