गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी अरुण जेटली और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में होंगे। जेटली जहां अहमदाबाद में एक दिन के दौरे पर चुनावी रणनीति, घोषणापत्र को लेकर मीटिंग करेंगे, वहीं शाह 5 दिन तक प्रदेश में दौरा करेंगे। आज से इसकी शुरुआत वे कच्छ जिले के गांधीधाम से करेंगे। शनिवार को ही शाह भावनगर और अहमदाबाद का भी दौरा करेंगे और चुनावी मीटिंग में शिरकत करेंगे। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
गुजरात में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का पहुंचना शुरू
- चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं।
- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जगदीश भावसार ने बताया कि शाह 4 नवंबर को गांधीधाम के सिंधु भवन में पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गांधीधाम में ही मोरबी जिले के शक्ति केंद्रों के इन्चार्ज, सहकारी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर भावनगर रवाना हो जाएंगे।
- दोपहर बाद शाह भावनगर में पार्टी वर्कर्स और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।
वर्कशॉप में जेटली करेंगे नेताओं से चर्चा
- शनिवार को जेटली वर्कशॉप में पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जानकारियां देंगे। इसके बाद थलतेज स्थित मीडिया सेंटर में प्रचार के बारे में अहम बैठक करेंगे।
- दोपहर बाद जेटली बीजेपी प्रवक्ताओं और मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी देंगे। शाम को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- शाम करीब 5.00 बजे चुनाव संकल्प समिति के साथ मीटिंग करके घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देंगे।
आईएसआईएस आतंकी मामले में अहमद पटेल के बचाव में उतरे वाघेला
- आईएसआईएस के समर्थक एक आतंकी को पकड़े जाने के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच शंकर सिंह वाघेला ने मामले में राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का बचाव किया है।
- वाघेला ने शुक्रवार को भरूच में कहा कि अहमद पटेल की देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। उनका नाम आतंकवादियों के साथ जोड़ा जाना सही नहीं है।
- बता दें कि गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने 25 अक्टूबर को 2 आईएसआईएस समर्थक आतंकियों को पकड़ा था।
- इनमें से एक कासिम टिंबरवाला अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था और गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही उसने इस्तीफा दिया था। दोनों आतंकियों की अहमदाबाद में एक यहूदी पूजाघर पर हमले की योजना थी।
कांग्रेस पर बरसे वाघेला
- अहमद पटेल के बचाव के बावजूद शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि अगर पांच साल तक कांग्रेस के नेताओं ने जनता के बीच काम किया होता तो आज चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी को गुजरात के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
- वाघेला ने इस साल जुलाई-अगस्त में अपने दर्जन भर समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था। इनमें से उन्हें और उनके बेटे महेन्द्र वाघेला को छोड़ अन्य सभी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
Comment Now