Thursday, 22nd May 2025

US ने कोरिया के ऊपर उड़ाए सुपरसोनिक बॉम्बर्स, Nkorea बोला- ये ब्लैकमेलिंग

Sat, Nov 4, 2017 2:03 AM

वॉशिंगटन. नॉर्थ कोरिया से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने साउथ कोरिया के ऊपर सुपरसोनिक बॉम्बर्स उड़ाए। यूएस ने जापान और साउथ कोरिया के साथ मिलकर ये एक्सरसाइज की है। नॉर्थ कोरिया ने इस ज्वाइंट एक्सरसाइज को ब्लैकमेलिंग कहा है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में छठवां न्यूक्लियर टेस्ट किया था और कई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल्स का टेस्ट भी किया। इसके बाद से ही डोनाल्ड ट्रम्प और नॉर्थकोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच तीखे बयानों का सिलसिला चल रहा है।

 

 

 

किस तरह हुई US की ज्वाइंट एक्सरसाइज?

- US पैसेफिक एयरफोर्स ने कहा, "दो B-1B एयक्राफ्ट्स ने गुआम में एंडरसन एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी। इसके बाद एयरक्राफ्ट्स ने जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स फाइटर्स को ज्वाइन किया। इसके बाद हमारे एयरक्राफ्ट्स ने कोरिया के फाइटर्स के साथ उनके रीजन में यलो सी के ऊपर उड़ान भरी। बाद में अमेरिकी बमवर्षक विमान अपने स्टेशंस पर वापस लौट आए।'

 

US ने क्यों उड़ाए बॉम्बर्स?
- US पैसेफिक एयरफोर्स के मुताबिक, "इस एक्सरसाइज का मौजूदा विवादोेें से कोई लेना-देना नहीं है। ये एक्सरसाइज पैसेफिक रीजन में बॉम्बर प्रेजेंस मिशन का हिस्सा है। ये 10 अक्टूबर को हुए "शो ऑफ फोर्स' का हिस्सा है, जिसमें पहली बार रात के वक्त बॉम्बर्स ने जापान और साउथ कोरिया के साथ एविएशन एक्सरसाइज की थी।"

 

अमेरिका का ये कदम क्योें अहम है?

- अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अब तक के सबसे लंबे टूर पर एशिया रवाना होंगे। इस दौरे पर वे जापान, चीन, वियतनाम, फिलीपींस और साउथ कोरिया का दौरा करेंगे और इन देशों से इकोनॉमिक और डिप्लोमैटिक पार्टनरशिप पर बातचीत करेंगे।

 

ट्रम्प के एशिया दौरे पर Nkoria का क्या रिएक्शन है?
- सियोल की खुफिया एजेंसी के मुताबिक, "नॉर्थ कोरिया एक और लॉन्च की तैयारी कर रहा है। प्योंगयांग (नॉर्थ कोरिया) में गाड़ियों के एक्टिव मूवमेंट की जानकारी मिली है।"

 

US की एक्सरसाइड पर Nkorea का रिएक्शन?
- नॉर्थ कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, "US बॉम्बर्स की एक्सरसाइज हमले की रिहर्सल बताया है। ये साफ बताती है कि US जैसे गैंगस्टर्स कोरियन रीजन में हालात को उकसा रहे हैं और न्यूक्लियर वार शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।"

 

इससे पहले भी अमेरिका ने बॉम्बर्स उड़ाए?

- हां, 3 सितंबर को नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर टेस्ट के बाद अमेरिका ने इसी महीने में Nkorea के ऊपर 2 बार बॉम्बर्स उड़ाए थे। इसके बाद अक्टूबर में भी US ने ऐसा ही किया था।

 

 

6 में से 4 न्यूक्लियर टेस्ट किम जोंग उन के शासन में

- नॉर्थ कोरिया ने अब तक 6 न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं। इनमें से 2011 के बाद से किम जोंग उन शासन कर रहा है, इस दौरान 4 न्यूक्लियर टेस्ट किए गए हैं।

1) 9 अक्टूबर, 2006: पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।
2) 25 मई, 2009: दूसरी बार किया एटमी टेस्ट।
3) 13 फरवरी, 2013: तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।
4) 6 जनवरी, 2016: चौथा टेस्ट हाइड्रोजन बम का था।
5) सितंबर, 2016: पांचवां एटमी टेस्ट किया।
6) 3 सितंबर, 2017: छठा एटमी टेस्ट किया। ये हाइड्रोजन बम था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery