चेन्नई में 24 घंटे में 18 CM बारिश; स्कूल बंद, IT कंपनियों को छुट्टी की सलाह
Sat, Nov 4, 2017 2:01 AM
चेन्नई. यहां गुरुवार से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे शहर और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वेदर डिपार्टमेंट ने नॉर्थ कोस्टल तमिलनाडु में शनिवार तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले गुरुवार को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट (एनडीएमए) ने बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और सुझाव जारी किए थे। इलाके में लगातार चौथे दिन भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राज्य सरकार ने आईटी कंपनियों में छुट्टी करने या इम्प्लॉई को घर से काम करने की इजाजत देने की सलाह दी है।
- चेन्नई के अलावा पड़ोसी जिलों कांचीपुरम और तिरुवेल्लूर में भी भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चेन्नई समेत इन दोनों जिलों में 31 अक्टूबर से स्कूल-कॉलेज बंद हैं।
- वेदर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बताया था कि श्रीलंका और उसके दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी वाले इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से यह बारिश हो रही है।
सुबह जारी किया गया स्पेशल बुलेटिन
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे जारी किए गए स्पेशल बुलेटिन में वॉर्निंग दी गई, "नॉर्थ कोस्टल तमिलनाडु में अगले 24 घंटे तक बारिश होगी। इस दौरान तिरुवेल्लोर, कांचीपुरम और चेन्नई में भारी बारिश के आसार हैं।"
टैक्सी, बस ट्रेन सर्विस पर असर
- भारी बारिश की वजह से बस टैक्सी, ऑटो और सबअर्बन ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा है।
- गुरुवार रात यहां के काठीपारा ग्रेड सेपरेटर, गुइंडी इंटरसेक्शन, सैदापेट और वेल्लाचेरी से राज भवन के बीच हर सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया।
- साउथ चेन्नई के आईटी पार्क में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं।
छह घंटे बंद रही ट्रेन सर्विस
- रेलवे ऑफिशियल्स के मुताबिक, सिग्नल खराब होने से सेंट थॉमस माउंट और कोदम्बकम सेक्शन के बीच गुरुवार रात 9:30 बजे से सुबह 3:20 बजे तक ट्रेन सर्विस प्रभावित रही।
- हालांकि, एयरपोर्ट ऑफिशियल्स के मुताबिक, उड़ानों की आवाजाही पर कोई असर नहीं हुआ है।
Comment Now