Thursday, 22nd May 2025

NTPC हादसे की न्यायिक जांच हो: पीड़ितों से मिलकर बोले राहुल; 30 की मौत

Fri, Nov 3, 2017 8:36 PM

लखनऊ. राहुल गांधी गुरुवार को तीन दिन के गुजरात दौरे से वक्त निकालकर रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने ऊंचाहार एनटीपीसी थर्मल प्लांट में बुधवार को हुए हादसे के विक्टिम्स और उनके परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने यूपी सरकार से इस हादसे पर 6 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया। इस हादसे में मरने वालों की तादाद 30 हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा बॉयलर पर प्रेशर बढ़ने की वजह से हुआ था।
- रायबरेली पहुंचे राहुल ने कहा, "पीड़ितों का दर्द देखकर बहुत दुख हुआ, उनके परिवारों को बेहतर मुआवजा और सरकारी नौकरी और घायलों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। इस प्लांट को तय वक्त से पहले शुरू किया गया था, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।"
- राहुल के साथ गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर भी पहुंचे थे। आजाद ने कहा कि हम हकीकत पता लगाने के लिए इसकी एक बाहरी एजेंसी से हाई लेवल जांच की मांग करते हैं।
- राहुल गांधी ने एनटीपीसी प्लांट का दौरा भी किया। वहां वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मिले।

 

राहुल ने बुधवार को किया था ट्वीट

- खबर मिलते ही राहुल ने इस हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "रायबरेली NTPC प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से निवेदन है कि जख्मियों को तत्काल मदद दी जाए।"
- देर रात राहुल ने ट्वीट किया, "NTPC में हुए हादसे की वजह से मैं कल (2 नवंबर) रायबरेली जाऊंगा। दोपहर में मैं गुजरात नवसर्जन यात्रा में पहुंचूंगा।"
- सोनिया गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। बता दें कि रायबरेली उनका संसदीय क्षेत्र है।
 

NTPC भी देगा मुआवजा

- एनटीपीसी के रीजनल एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर रविन्द्र सिंह राठी ने कहा, "5 घायलों को एयर एंबुलेंस से सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भेजा, सभी की हालत ठीक है। हमने एयरफोर्स और सेना से भी एयरक्राफ्ट की मांग की है। मृतकों के परिजनों को 20 लाख, गंभीर रूप से घायल को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। एनटीपीसी की तरफ से काम के दौरान मिलने वाला 8 लाख का मुआवजा भी मिलेगा। एक्सपर्ट कमेटी हादसे की जांच करेगी।'
 

NTPC एजीएम की इलाज के दौरान मौत

- लखनऊ के सिप्स हॉस्पिटल में घायल एनटीपीसी के तीन एजीएम मिश्री लाला, प्रभात कुमार, संजीव शर्मा को एडमिट कराया गया था। इनमें से एजीएम मिश्री लाला, प्रभात कुमार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया। वहीं, इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एजीएम संजीव शर्मा की मौत हो गई।
- वहीं, लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक, ''गुरुवार शाम 7 बजे तक कुल 11 मरीजों की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों में डेथ हुई है। इसमें सिप्स हॉस्पिटल में एक, लोहिया हॉस्पिटल में एक, केजीएमयू में 2, पीजीआई में एक और सिविल हॉस्पिटल में 6 मृतक शामिल है।''

- बात दें, सरकारी आकड़ों के मुताबिक, अब तक मरने वालों की संख्या 30 है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery