भोपाल। हबीबगंज इलाके में छात्रा से गैंगरेप के मामले में सीएम शिवराज सिंह ने पुलिस अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस को ऐसे मामले में तुरंत कार्रवाई करना चाहिए। सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर भी कार्रवाई हो।
बैठक में पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। सीएम ने घटना को लेकर वे महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की सीमाक्षा की और अधिकारियों से फीडबैक लिया। इस मामले की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटना पर सख्त कदम उठाएं जाएंगे। बैठक में डीजीपी के अलावा भोपाल रेंज के आईजी योगेश चौधरी और डीआईजी संतोष सिंह मौजूद थे।
चौथे आरोपी की पहचान के लिए पहुंची छात्रा
हबीबगंज पुलिस चौथे आरोपी की पहचान नहीं कर पा रही थी, जिसके बाद छात्रा को उसकी पहचान के लिए थाने बुलाया गया। जिसके बाद छात्रा शुक्रवार सुबह अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंची। उधर चौथे आरोपी के परिजन भी थाने पहुंचे थे, उनका कहना था कि घटना में वो शामिल नहीं था, उसे फंसाया जा रहा है।
कांग्रेस ने किया थाने का घेराव
गैंगरेप की घटना की रिपोर्ट लिखने में लापरवाही बरतने पर कांग्रेस नेता जीआरपी थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामे के दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई।
Comment Now