Thursday, 22nd May 2025

11 मिनट बंद रहा ट्रम्प का twitter अकाउंट, कंपनी के इम्प्लॉई ने किया डिएक्टिवेट

Fri, Nov 3, 2017 7:33 PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर हैंडल गुरुवार शाम को 11 मिनट के लिए गायब हो गया। उस दौरान ट्रम्प के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @realDonaldTrump को सर्च करने पर एक मैसेज लिखा आ रहा था, 'सॉरी, यह पेज मौजूद नहीं है!' ट्विटर ने इस घटना के तुरंत बाद कहा कि कंपनी के एक इम्प्लॉई की गलती से अचानक अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया। हम जांच कर रहे हैं...
 
 
- ट्विटर ने बयान जारी कर कहा, "करीब 11 मिनट डिएक्टिवेट रहने के बाद ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया। हम जांच कर रहे हैं और दोबारा ऐसा होने से रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।" 
- इस बयान के कुछ देर बाद कंपनी के @Twittergov हैंडल से एक और बयान पोस्ट किया गया। इसमें बताया गया कि अकाउंट को एक ऐसे इम्प्लॉई ने डिएक्टिवेट किया था, जिसका गुरुवार को जॉब का आखिरी दिन था। 
- नए बयान में कहा गया, "जांच के दौरान हमें पता चला कि इसे ट्विटर कस्टमर सपोर्ट के एक इम्प्लॉई ने अंजाम दिया था, जिसका गुरुवार को कंपनी में लास्ट वर्किंग डे था। मामले का हम इंटरनल रिव्यू कर रहे हैं।"
 
अटकलों का दौर
- ट्विटर पर ट्रम्प का अकाउंट डिएक्टिवेट होने के तुरंत बाद तरह-तरह की अटकलों का दौर भी शुरू हो गया था। 
- कुछ लोगों ने कहा कि नॉर्थ कोरिया को धमकी दिए जाने की वजह से ट्विटर ने ट्रम्प के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
- ये भी आशंकाएं जताई गईं कि या तो ट्रम्प ने ही अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया हो या उसे हैक कर लिया गया हो।
- बता दें कि ट्रम्प के ट्विटर पर 4 करोड़ फॉलोअर्स हैं। ट्रम्प ट्विटर को काफी पसंद भी करते हैं।
- 2012 में उन्होंने कहा था, "सोशल मीडिया अपने न्यूजपेपर जैसा लगता है। इसमें नुकसान भी नहीं होता।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery