जहरीला चाय पीने से चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Thu, Nov 2, 2017 6:53 PM
दरभंगा.बिहार के दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र के उभरा गांव में जहरीला चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पांचों लोग गांव में ही एक दुकान पर चाय पीने गए थे। दुकान पर एक बच्चा चाय बना रहा था। उसने चायपत्ती की जगह जहरीला पदार्थ डाल दिया और उससे बनी चाय सभी को पीने के लिए दे दिया। चाय पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन चार की जान नहीं बचाई जा सकी।
Comment Now