पति के साथ ससुर का इलाज कराने जा रही थी महिला, पल भर में यूं उजड़ गई मांग
Thu, Nov 2, 2017 6:48 PM
भटगांव। बीमार पिता का इलाज कराने जा रहे शख्स की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत में पिता-और पुत्र का सिर पहिए के नीचे आ गया जबकि पत्नी दूर छिटककर जा गिरी। दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानिए पूरा घटना...
- सूरजपुर जिले के चंदौरा थानांतर्गत ग्राम महुआपारा निवासी अनूप साय उर्फ लादी 30 वर्ष अपने बीमार पिता कलेशरा 55 वर्ष का इलाज कराने सुबह अस्पताल जा रहा था। साथ में उसकी पत्नी मुन्नी (27) भी थी।
- तीनों गांव से 3 किलोमीटर दूर बनारस मार्ग पर ग्राम दरहोरा स्थित मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
- हादसे में पिता-पुत्र ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और कुचल कर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
- ट्रक के पहिए से कुचलने से दोनों के सिर फट गए थे। इधर बाइक पर बैठी मुन्नी सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने पंचनामा के बाद दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
- इधर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत कार्रवाई की है।
Comment Now