नेहरा ने NZ के खिलाफ T20 में किया कुछ ऐसा, विराट को देना पड़ा ये रिएक्शन
Thu, Nov 2, 2017 5:51 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के फास्ट बॉलर आशीष नेहरा ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिेकेट से रिटायरमेंट ले लिया। इस मैच में वे बॉलिंग में तो कुछ कमाल नहीं कर सके, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया कि विराट समेत टीम के बाकी प्लेयर्स हैरान रह गए। नेहरा ने दिखाया पैर का कमाल...
- मैच में ये इंसीडेंट 15.4 ओवर में दिखा, जब चहल की बॉल पर टिम साउदी ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला।
- साउदी के शॉट पर करीब ही खड़े नेहरा दौड़ते हुए फील्डिंग करने आए और उन्होंने बिना झुके पैरों का कमाल दिखाते हुए बॉल को रोकते हुए उछाल लिया।
- उछलने के बाद उन्होंने बॉल को अपने दाएं हाथ से कैच किया और बॉलर की ओर थ्रो फेंका।
- नेहरा के बॉल पकड़ने की स्टाइल को देखकर कप्तान विराट समेत बाकी प्लेयर्स हैरान रह गए। जिसके बाद उन्होंने ताली बजाकर उनको चीयर किया। सारे प्लेयर्स को ताली बजाते देख आशीष नेहरा मुस्कुराने लगे।
मैच समरीः
भारत- 202/8 रन (20 ओवर)
न्यूजीलैंड- 149/8 (20 ओवर)
रिजल्ट- भारत की 53 रन से जीत
Comment Now