Thursday, 22nd May 2025

US के कोलोराडो में वॉलमार्ट स्टोर के पास फायरिंग; 3 की मौत, महिला जख्मी

Thu, Nov 2, 2017 5:49 PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के कोलोराडो में बुधवार को हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला जख्मी हो गई। लोकल पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। घटना थॉर्नटन स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर के पास हुई। पुलिस ने इलाके को घेरा, तलाशी अभियान जारी...
  • न्यूज एजेंसी के मुताबिक शुरुआती अलर्ट के एक घंटे बाद थॉर्नटन पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा कि स्टोर के पास गोलीबारी खत्म हो गई है। यह भी कहा कि हमलावर कोई प्रोफेशनल शूटर नहीं था। हालांकि इसके बावजूद लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है। फायरिंग 9900 ग्रांट स्ट्रीट पर वॉलमार्ट स्टोर के पास हुई।
  • घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। न्यूज चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कई एम्बुलेंस भी स्टोर के पास जाती देखी गईं। पुलिस ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि हमलावर को अरेस्ट किया गया या नहीं। फायरिंग की वजह के बारे में भी अभी तक पता नहीं चल सका है।

 

चश्मदीद बोला- स्टोर के कस्टमर्स चीख रहे थे

 
  • थॉर्नटन में करीब 1 लाख 20 हजार लोग रहते हैं। वॉलमार्ट स्टोर के कस्टमर एरॉन स्टीफेंस (44) ने कहा, "मैं खरीदे गए सामान का पेमेंट कर रहा था, तभी फायरिंग की आवाज सुनाई दी। स्टाफ और वहां मौजूद कस्टमर्स के चीखने की भी आवाजें सुनाई दीं, लेकिन मैं यह नहीं देख सका कि फायरिंग किधर से हो रही थी।"
  • लोकल NBC टेलीविजन ने एक महिला के हवाले से बताया कि करीब 30 गोलियां चलीं। घटना के वक्त उस महिला का बेटा स्टोर के अंदर था।
 

एक दिन पहले न्यूयॉर्क में हुआ था आतंकी हमला

 
कोलोराडो में फायरिंग के एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास एक आतंकी ने 8 लोगों पर ट्रक चढ़ाकर उनको मार डाला था। उज्बेक हमलावर सैफुल्लो साइपोव (29) ने फुटपाथ और साइकिल लेन पर ट्रक चढ़ा दी थी। हैलोवीन के दिन यानी 31 अक्टूबर को ये वारदात हुई थी। इससे पहले ISIS ने फ्रेंच भाषा में एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें IS ने अपने सपोर्टर्स से 31 अक्टूबर को दहशत फैलाने की अपील की थी।
 

इंटरनेट पर कट्टरपंथी बना था हमलावर: गवर्नर


आठ लोगों को ट्रक से कुचलने वाला उज्बेक हमलावर इंटरनेट पर ISIS की आइडियोलॉजी से प्रभावित हुआ था। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कहा, "अपने किराए के ट्रक से 8 लोगों को कुचलने वाला शख्स किसी ट्रेनिंग कैम्प में नहीं बल्कि अपने घर पर ही कट्टरपंथी बना था। वो ISIS से जुड़ा था। वो आतंकियों के लोन वुल्फ मॉडल के लिए फिट था।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery