नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता को जोर का झटका धीरे से दिया है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 93 रुपए, जबकि सब्सिडी वाला सिलेंडर साढ़े चार रुपए महंगा हो गया है। नई दरें 1 नवंबर यानी बुधवार से ही लागू हो गई हैं।
बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 93 रुपए और सब्सिडी वाला 4.56 रुपए महंगा हो गया है। जेट फ्यूल के दाम भी 1000 रुपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा बढ़ गए हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम दिल्ली में 93 रुपए बढ़कर 742 रुपए हो गए हैं जबकि 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 1268 रुपये प्रति सिलिंडर हो जाएगी। वहीं, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम 4.56 रुपए बढ़कर 495.69 रुपए हो गए हैं। इसके अलावा, डोमेस्टिक एयर टरबाइल फ्यूल (एटीएफ) यानी जेट फ्यूल के दाम भी 1098 रुपए बढ़कर 54,143 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं। नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं।
विपक्षी दल कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के मामले को हाथोहाथ लेते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- भाषणों में अलापते हैं, गरीबों का राग और रसोई गैस में लगाते हैं, महंगाई की आग। साहेब, यह अंदाज कमर तोड़ डालेगा।
कांग्रेस के ही एक अन्य नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी निशाना साधते हुए कहा कि जेटली, राजनाथ, ईरानी, सुषमा हेमा, मीडिया सब चुप।
Comment Now