मल्टीमीडिया डेस्क। व्हाटस्एप ने हाल में पेश किए अपने डिलीट फॉर ऑल फीचर को आधिकारिक रूप से सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर का उसके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेजेस और नियंत्रण और बढ़ जाएगा।
अगर आपने गलती से किसी का मैसेज किसी और को भेज दिया है या ऐसे शख्स को भेज दिया है जिसे आप वो संदेश भेजना नहीं चाहते थे तो यह फीचर आपके बड़े काम आएगा। यह फीचर एंड्रायड के अलावा आईफोन और विंडोज फोन्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। व्हाट्सएप के नए अपडेट में यूजर इसका उपयोग कर सकेंगे।
इस तरह कर सकेंगे उपयोग
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको कोई विशेष टैब नजर नहीं आएगा। यह बेहद आसान है। अगर आपसे कोई गलत मैसेज चला गया है तो आप उस मैसेज पर जाएं और उसे टैप करके रखें। ऐसा करने पर आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा। इस बॉक्स में आपको डिलीट का ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करते ही तीन विकल्प नजर आएंगे, डिलीट फॉर मी, कैंसल और डिलीट फॉर ऑल। इस पर क्लिक करते ही आपका भेजा हुआ मैसेज डिलीट हो जाएगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना होगा। मसलन यह फीचर मैसेज भेजे जाने की 7 मिनट तक ही काम करेगा। उसके बाद आप मैसेज डिलीट नहीं कर सकेंगे। वहीं इस फीचर के लिए यह भी जरूरी है कि जिसे मैसेज भेजा गया है वो भी व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहा हो।
Comment Now