समोसा खिलाने का लालच दे मासूम को लेकर भाग रहा था, यूं बचा ली गई बच्ची
Wed, Nov 1, 2017 9:33 PM
रायपुर। शहर में एक 8 साल की लड़की के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। बच्ची को एक बाइक सवार समोसा खिलाने का लालच देकर बाइक पर लेकर भाग रहा था। अचानक ऊपर बच्ची की मां की नजर पड़ी और वो शोर करने लगी। बाइक सवार हड़बड़ा गया और उसने बच्ची को वहीं छोड़ दिया और भाग गया। जानिए पूरा मामला...
- घटना पंडरी थाना इलाके के दुबे कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली 8 साल की शीतल को बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक बाइक सवार ने समोसे का लालच दिया और बाइक पर बैठा लिया।
- इसी दौरान बच्ची पर उसकी मां भानमती साव की नजर पड़ी।
- वो चिल्लाने लगी। बाइक सवार हड़बड़ा गया और बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
- पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की तहकीकात में जुटी है और बच्ची को घटना स्थल पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
Comment Now