'बिग बॉस' में हुई ढिंचैक पूजा की हल्दी सेरेमनी, कंटेस्टेंट ने ऐसे किया रिश्ता पक्का
Wed, Nov 1, 2017 3:57 PM
मुंबई. 'बिग बॉस-11' में कंटेस्टेंट लव त्यागी के कैप्टन बनने के बाद शो में उनकी ढिंचैक पूजा से लिंकअप की खबरें तेज हो गई हैं। एपिसोड में घरवाले दोनों का रिश्ता पक्का होने की बात कहकर इस न्यू सो-कॉल्ड कपल की टांग खींचते नजर आए। यही नहीं प्रियंक शर्मा, सब्यसाची सतपती, अर्शी खान, हितेन तेजवानी ने घर में पूजा और लव की हल्दी सेरेमनी भी रखी। जिसमें सभी घरवाले मजाक में दोनों को हल्दी लगाकर रिश्ता पक्का कराते नजर आए। विकास ने हिना को कहा लोमड़ी...
- 'बिग बॉस' में सुबह-सुबह विकास कंटेस्टेंट हिना खान को परेशान करते नजर आए।
- हिना अलार्म के बाद फिर से सो गई थीं ऐसे में उन्होंने बिग बॉस के कहकर उन्हें नींद से जगा दिया।
- वहीं विकास शो में ये कहते नजर आए कि हिना एक चालाक लोमड़ी हैं और उनसे घर में सभी लोग डरते हैं।
- ऐसे में हिना, विकास को मास्टरमाइंड कहती नजर आईं। जिससे दोनों के बीच नोंक-छोंक देखने को मिली।
कंटेस्टेंट के बीच हुआ लग्जरी टास्क
- शो में कंटेस्टेंट के बीच व्यापारी बनकर तकिया बनाने और बेचने की टास्क रखा गया।
- ऐसे में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दो टीम बनाई गईं। बाकी कंटेस्टेंट्स ने तकिया बनाकर इन व्यापारियों से पैसे कमाने का काम किया।
- इसी बीच शिल्पा ने विकास की तिजोरी से पैसे चुरा लिए। वहीं बाकी कंटेस्टेंट भी कैसे ने कैसे पैसे की जुगाड़ करते नजर आए।
Comment Now