Thursday, 22nd May 2025

US में आतंकी ने लोगों पर चढ़ाया ट्रक, 8 की मौत; हमलावर अरेस्ट

Wed, Nov 1, 2017 3:44 PM

न्यूयॉर्क. अमेरिका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास एक ड्राइवर ने फुटपाथ और साइकिल लेन पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, 11 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। ऑफिशयल्स के मुताबिक, हमले के वक्त ड्राइवर अल्ला हू अकबर चिल्ला रहा था। हमलावर के पेट में गोली मारी गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे कायराना हरकत बताया है। जिस जगह हमला हुआ वह 16 साल पहले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर किए गए आतंकी हमले वाली जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर है।

 
 
कब हुई घटना?
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:05 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर साइकिल सवार लोगों को टक्कर मारी।
 
कैसे हुई घटना?
न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर जैम्स ओ नील ने कहा कि ड्राइवर ने पहले एक स्कूल बस को टक्कर मारी, फिर ट्रक बाइक पाथ पर चढ़ा दिया।
 
क्या यह आतंकी हमला है?
- मेयर डी ब्लासियों ने इसे आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि ऐसे हमलों का मकसद हमारे सब्र को तोड़ना होता है, लेकिन न्यूयॉर्क के लोग काफी मजबूत हैं और वे अपने सब्र को बनाए रखेंगे।"
 
क्या IS ने करवाया हमला?
जांच अधिकारियों को ट्रक के पास अरबी भाषा में हाथ से लिखा एक नोट भी मिला है। ऐसे में इस हमले के तार आईएस से जुड़े होने का शक जताया गया है। हालांकि, अफसरों ने यह खुलासा नहीं किया है कि हमलावर सीधे तौर पर आईएस से जुड़ा था या नहीं। माना जा रहा है कि वह आईएस से इंस्पायर हो सकता है।
 
कौन है हमलावर?
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, सेफुल्ला साइपोव नाम के इस हमलावर की उम्र 29 साल है। वह 2010 से अमेरिका में रह रहा था।
 
क्या इसके पीछे कोई साजिश है?
गवर्नर एंड्रियू कुओमो ने कहा कि अभी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी।
 
डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह कायरना हमला है, जिसे एक बीमार और खतरनाक शख्स ने अंजाम दिया है।
 
चश्मदीद ने क्या बताया?
एक चश्मदीद ने एबीसी चैनल 7 से कहा, "एक सफेद ट्रक बाइक चलने वाली सड़क पर चल रहा था और उसने कई लोगों को टक्कर मारी।
 
हमले पर भारत ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यूयॉक में किए गए आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
 
क्या पहले हुए ऐसे हमले?
- पिछले साल 14 जुलाई को फ्रांस के नीस शहर में बेस्टिल डे के मौके पर भी ऐसा ही हमला हुआ था। इस घटना में 86 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
- इसके पांच महीने बाद पाकिस्तानी मूल के 23 साल के एक शख्स ने बर्लिन के मार्केट में ट्रक से लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। 48 जख्मी हुए थे।
- अप्रैल में भी एक शरणार्थी ने स्टॉकहोम की भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों को ट्रक से रौंद दिया था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त वहां के पीएम ने इसे आतंकी हमला बताया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery