Friday, 29th August 2025

बैग में मार दी थी ब्लेड, किस्मत अच्छी कि बच गए 7 लाख रुपए

Tue, Oct 31, 2017 6:30 PM

भिंड। शहर में लश्कर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर के 7 लाख रुपए से भरे बैग में एक किशोर ने ब्लेड मार दिया। किशोर बैग से रुपए निकाल पाता, तभी मैनेजर का जमा करने का नंबर आ गया। मैनेजर ने रुपए निकालने के लिए बैग खोला तो कट दिख गया। मैनेजर ने किशोर को पकड़कर गार्ड के हवाले कर दिए। सिटी कोतवाली पुलिस किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

शहर में लहार रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर अश्विनी सविता पुत्र उपदेश सविता निवासी वॉटर वर्क्स मैनेजर हैं। सोमवार सुबह श्री अश्विनी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और करीब 7 लाख रुपए कैश एकत्रित कर उसकी गड्डी बनाई और बैग में रखकर एसबीआई में जमा करने के लिए ले गए।

श्री अश्विनी के मुताबिक चूंकि रकम अधिक थी इसलिए वह काउंटर नंबर 16 पर गए। लेकिन यहां भी लाइन लगी थी। इसके चलते वह भी लाइन में लग गए। उनके मुताबिक लाइन में करीब 13 साल का एक किशोर भी लगा हुआ था। इस पर तो उन्होंने उससे पूछा भी था कि तुम इस लाइन में क्यों लगे हो? इस पर किशोर बोला कि वो सिर्फ लाइन में लगा है। इस पर अश्विनी ने सोचा कि उसे किसी व्यापारी ने लाइन में खड़ा किया होगा।

उनके मुताबिक इसी दौरान किशोर ने रुपए से भरे बैग में ब्लेड से कट मार दिया। इसी दौरान काउंटर पर उनका नंबर आ गया। उन्होंने रुपए निकालने के लिए जैसे ही बैग खोला तो बैग में कट दिखाई दिया। इस पर उन्होंने किशोर को पकड़कर गार्ड के हवाले कर सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर टीआई शैलेन्द्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और किशोर को कोतवाली लेकर आए।

गुना क्षेत्र का है किशोर

टीआई के मुताबिक पकड़ा गया किशोर गुना क्षेत्र में कंजर जाति का बता रहा है। टीआई के मुताबिक किशोर से उसके अन्य साथियों व परिजनों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। टीआई श्री कुशवाह के मुताबिक वह मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही बैंक को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery