डेविड मिलर ने मारा ऐसा जबरदस्त सिक्स, शॉट से बच्चे का हुआ बुरा हाल
Tue, Oct 31, 2017 6:16 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.साउथ अफ्रीकी बैट्समैन डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 101* रन की इनिंग खेली। इस रिकॉर्ड इनिंग के दौरान उन्हें स्टेडियम में मैच देख रहे एक बच्चे को भी घायल कर दिया। ये इंसीडेंट मैच के 15वें ओवर में हुआ। ओवर की पांचवीं बॉल पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ जबरदस्त शॉट खेला। उनके इस शॉट से बॉल स्टेडियम में गई और वहां बैठे एक बच्चे के कंधे पर जा लगी। ऐसी रोमांचक रही डेविड मिलर की इनिंग..
- डेविड मिलर साउथ अफ्रीका की इनिंग के 10वें ओवर ओवर की आखिरी बॉल पर बैटिंग करने आए थे। दूसरी ही बॉल पर उनका कैच बांग्लादेशी विकेटकीपर ने छोड़ दिया था, तब मिलर का खाता भी नहीं खुला था।
- इसके बाद मिलर ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टी20 इतिहास की सबसे तेज सेन्चुरी लगा डाली। मिलर ने 35 बॉल में सेन्चुरी पूरी की। साथ ही 36 बॉल में 101 रन की नॉटआउट इनिंग खेली।
- मिलर ने मैच के एक ओवर में लगातार 5 बॉल पर पांच सिक्स भी लगाए। एक वक्त लग रहा था कि वो युवराज सिंह का 6 बॉल पर 6 सिक्स लगाने का कारनामा दोहराएंगे, लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर मिलर सिर्फ 1 रन बना सके।
Comment Now