Thursday, 22nd May 2025

मिताली का अंतरराष्ट्रीय वनडे महिला क्रिकेट में फिर 'राज'

Tue, Oct 31, 2017 1:05 AM

दुबई। भारतीय कप्तान मिताली राज का एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वनडे महिला क्रिकेट में राज स्थापित हो गया है। मिताली ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग को शीर्ष स्थान से अपदस्थ किया।

लैनिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल नहीं पाई। इसके चलते वे पहले स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गई। अब मिताली राज (भारत), एलसि पैरी (ऑस्ट्रेलिया) और एमी सैटर्थवेट (न्यूजीलैंड) उनसे आगे निकल गई।

न्यूजीलैंड की सूजी बैट्‍स पांचवें और भारत की हरमनप्रीत कौर वनडे रैंकिंग में छठे क्रम पर हैं। एलिस हिली को 145 रन बनाने का लाभ मिला और वे 44वें क्रम से उपर आकर 28वें क्रम पर पहुंच गई। रचेल हैंस ने 128 रन बनाए और वे 26 स्थानों के सुधार के साथ 42वें क्रम पर पहुंचीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery