Thursday, 22nd May 2025

पनामा पेपर्स केसः पाकिस्तान के वित्त मंत्री डार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Tue, Oct 31, 2017 1:02 AM

इस्‍लामाबाद। पनामा पेपर्स मामले से जुड़े भ्रष्‍टाचार के एक मामले में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होने पर पाकिस्‍तान के वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। एक भ्रष्‍टाचार निरोधी अदालत ने सोमवार को यह फरमान जारी किया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई में व्‍यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग वाली डार की याचिका खारिज कर दी। डार के वकील ख्‍वाजा हरिस जज मोहम्‍मद बशीर की कोर्ट में पेश हुए और व्‍यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग की, क्‍योंकि वह चिकित्‍सीय इलाज के लिए लंदन में मौजूद हैं। मगर कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और जमानती अरेस्‍ट वारंट जारी करते हुए उन्‍हें दो नवंबर को अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया।

पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को दोषी ठहराए जाने के फैसले के बाद राष्‍ट्रीय जवाबदेही ब्‍यूरो द्वारा डार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर शरीफ का परिवार भी आरोपों में घिरा हुआ है।

मुकदमे की सुनवाई शुरू होने से लेकर अब तक डार सात बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं। इससे पहले वह पहली सुनवाई में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद यह दूसरी बार ऐसा हुआ है। डार की गैर मौजूदगी के कारण मुकदमे की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery