दिल्ली के मॉडल की सड़क हादसे में मौत, सिग्नल पर तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Mon, Oct 30, 2017 7:25 PM
नई दिल्ली.मॉडल अभिषेक नरूला (26) की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ रविवार रात कार से घूमने निकले थे। उनकी कार नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के भारत नगर इलाके के एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई होंडा सिटी ने मॉडल की कार में टक्कर मार दी। अभिषेक कार का शीशा तोड़कर बाहर जा गिरे, उनके दो दोस्त हादसे में जख्मी हुए हैं। 3 साल तक मुंबई में स्ट्रगल किया...
- पुलिस के मुताबिक, अभिषेक नरूला की फैमिली न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है। मॉडलिंग के सिलसिले में वह करीब 3 साल से मुंबई में रह रहे थे, कुछ दिन पहले दिवाली मनाने के लिए घर आए थे। शनिवार रात को अभिषेक भारत नगर में रहने वाले दोस्त रणदीप से मिलने गए। इस दौरान उनके साथ तीसरा दोस्त योगेश भी कार लेकर आ गया।
- तीनों रात 2 बजे होंडा अमेज कार से अशोक विहार स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए। लौटते हुए वे एक लाल बत्ती पर खड़े थे, तभी पीछे से होंडा सिटी ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आगे बैठा अभिषेक शीशा तोड़कर सामने जा गिरा।
- टक्कर की आवाज सुनकर कुछ लोग जमा हो गए। पुलिस तीनों को हॉस्पिटल ले गई, लेकिन तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी। जांच में पता चला है कि हादसे के बाद फरार हुए आरोपी ड्राइवर ने कार किराए पर ले रखी थी। वह इसे टैक्सी के तौर पर चलाता है।
Comment Now