भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में सोमवार सुबह 8 बजे से छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। छात्र अपने कक्षा प्रतिनिधि के लिए वोटिंग हुई। इसके बाद चुने गए कक्षा प्रतिनिधि कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों के लिए वोटिंग कर रहे हैं।
प्रदेशभर में 457 सरकारी कॉलेज और 76 अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में चुनाव हो रहे हैं। छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बीच है। इसके अलावा कुछ कॉलेजों में निर्दलीय छात्र भी चुनाव मैदान में हैं।
जबलपुर के जीएस कॉलेज में चुनाव रद्द, बड़वानी में हंगामा
जबलपुर के गोविंदराम सेकसरिया कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में चुनाव रद्द कर दिए गए। यहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के हॉस्टल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। सिर्फ मतदान करने वाले छात्रों को ही बाहर निकाले गए। एक छात्र दीपेश मिश्र को पुलिस ले गई है। उधर बड़वानी में कॉलेज के बाहर आदिवासी छात्र संगठन ने जमकर हंगामा कर चुनाव का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन, पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान वे लगातार चुनाव निरस्त करने की मांग करते रहे।
देवास : हाटपीपल्या में चुनाव स्थगित, कन्नौद, खातेगांव, सोनकच्छ, सतवास और टोंकखुर्द में मतदान हुआ। हाटपीपल्या कॉलेज में रविवार को ही चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। प्राचार्य पुष्पलता मिश्रा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित किए गए हैं। आगामी तारीख के लिए वरिष्ठों से मार्गदर्शन मांगा गया है।
मंदसौर : राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में 2847 मतदाताओं में से 410 ने मतदान किया। मल्हारगढ़ शासकीय महाविद्यालय में 2 कक्षाओं में अभाविप व एक में एनएसयूआई के कक्षा प्रतिनिधि जीत हुई।
सेंधवा : मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप को लेकर कुछ छात्रों ने जमकर हंगामा किया औश्र एक प्राध्यापक पर पक्षपात पूर्ण मतदान कराने का आरोप लगाकर कुर्सी टेबल फेंक दिए। उन्होंने स्टाफ रूम में घुसकर हंगामा किया और यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
सभी कॉलेजों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर विद्यार्थियों को मोबाइल और पर्स कॉलेज के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। वे सिर्फ आईडी कार्ड ही अपने साथ ले जा सकते हैं। जगह-जगह कॉलेजों के बाहर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भीड़ लगी है।
फैक्ट फाइल
सरकारी कॉलेज 457
अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेज - 76
सरकारी विश्वविद्यालय - 7
Comment Now