भिंड। शहर के गौरी सरोवर के पास राधा कॉलोनी में लियाकत खान के घर में रखे पटाखों में देर रात आग लगने से विस्फोट हो गया। हादसे में एक सात वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पटाखों में इतना तेज धमाका हुआ कि घर का सामान पूरी तरह बिखर गया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे।
Comment Now