Thursday, 22nd May 2025

काम पर लौटने के लिए मारा मारीः ट्रेन की सीटें फुल, हवाई जहाज का किराया 4 गुणा महंगा

Sun, Oct 29, 2017 5:51 PM

पटना. लोक आस्था का महपर्व छठ संपन्न हो गया। पर्व में अपने घर आए लोग अब काम पर लौटने की तैयारी में हैं। लेकिन, लौटने के लिए जो गाड़ी है उसमें जगह नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी तो पटना से दिल्ली लौटने वालों के सामने हैं। भीड़ ज्यादा होने के कारण हवाई जहाज का किराया तीन से चार गुना बढ़ गया है।28को एयर इंडिया का किराया 19366 रुपए ...
 
छठ पूजा संपन्न होने के बाद दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित अन्य शहरों में नौकरी करने वाले लोग लौटने लगे हैं। लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। सामान्य बोगियों में एक सीट पर चार-पांच की बजाय सात-आठ लोग किसी तरह सफर कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के बाद यहां से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है। शनिवार से और भीड़ बढ़ेगी। 28अक्टूबर को पटना से दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया, विमान संख्या एआई- 410 का किराया 19366 रुपए है, जबकि इसकी दूसरी फ्लाइट एआई 416 का किराया 17591 रुपए है। वहीं गो एयर जी 8-338 का किराया 12327, जेट एयरवेज 9डब्ल्यू 728 का किराया 14053 रुपए है। जबकि सामान्य दिनों में पटना से दिल्ली का किराया तीन, चार से पांच हजार रुपए होता है।
 
कोलकाता जाने के लिए लेना पड़ेगा महंगा टिकट
पटनासे कोलकाता का किराया 28 अक्टूबर के लिए दस हजार से अधिक है। इंडिगो 6 634 का किराया 10351 तो 6 342 का किराया 11401 है। मुंबई का विमान किराया 28 नवंबर के लिए 13330 से 14630 रुपए है। वहीं पटना से बेंगलुरू का किराया 12344 रुपए है। ये विमान किराया यात्रा डॉट कॉम से लिया गया है।
 
इस बार महापर्व के लिए अतिरिक्त बसें नहीं चलीं
छठसंपन्न होने के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद से बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मीठापुर बस स्टैंड से करीब 200 बसें बिहार के विभिन्न इलाकों में गई। शनिवार को 75 प्रतिशत और रविवार से शत प्रतिशत बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल महापर्व छठ के लिए अलग से बसों का परिचालन नहीं हुआ। इससे ट्रांसपोर्टरों को निराशा हुई है।
 
पूजा स्पेशल ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध
- {02365 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल : पटनासे 29 अक्टूबर और 2, 5 एवं 9 नवंबर को रात 8:30 बजे।
- {04003 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल : 29अक्टूबर और 1 नवंबर को पटना से दोपहर 1:05 बजे।
- {03512 पटना-आसनसोल : 29अक्टूबर को दोपहर 3:10 बजे पटना से।
- {01658 पटना-हबीबगंज : 30अक्टूबर को दोपहर 2:50 बजे पटना से।
- {09306 पटना-इंदौर : 30अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार को पटना से शाम 5:25 बजे। - {04866 पटना-भगत की कोठी जनसाधारण : 28अक्टूबर को पटना से सुबह 6 बजे।
- {09412 पटना-अहमदाबाद : 1से 29 नवंबर तक पटना से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:35 बजे। - {09042 पटना-उधना : 28,30, 31 अक्टूबर और 3, 4, 6 एवं 7 नवंबर को पटना से अहले सुबह 3 बजे।
- {08450 पटना-भुवनेश्वर हमसफर : 28अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से दोपहर 2 बजे।
- {08612पटना-रांची : 2से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना से सुबह 10:15 बजे।
- {03252दानापुर-न्यू जलपाईगुड़ी : 1से 29 नंवबर तक हर बुधवार को दानापुर से रात 9 बजे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery