Sunday, 13th July 2025

10 दिनों तक पुलिस की निगरानी में रहे वर्मा, कॉल ट्रेस होने के बाद गिरफ्तारी

Sun, Oct 29, 2017 5:18 PM

रायपुर। मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी को लेकर ब्लैकमेलिंग के आरोप में गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए विनोद वर्मा के पीछे क्राइम ब्रांच के अफसर पिछले10 दिनों से लगे हुए थे। उनके मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर लगातार इनपुट जुटाया जा रहा था। विनोद के खिलाफ जैसे ही पुख्ता सबूत मिले और कॉल लोकेशन ट्रेसआउट हुआ, वैसे ही प्रकाश बजाज की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। इसके 6 घंटे के भीतर फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे पुलिस अफसरों ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित फ्लैट में शुक्रवार तड़के छापा मारकर विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार विनोद की गिरफ्तारी की व्यूह रचना रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक एडीजी स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में तैयार की गई थी। आईजी, एसपी और एसपी क्राइम को गुप्त तरीके से पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने का निर्देश मिला था। लिहाजा विनोद के खिलाफ पर्याप्त व पुख्ता सबूत लेकर एसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह रात की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।

सूत्रों दावा है कि विनोद के घर से भाजपा के कई नेताओं की कथित सीडी बरामद की गई है। पुलिस जब्त सीडी को जांच के लिए हैदराबाद लैब भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निरीक्षक गौरव तिवारी क्राइम ब्रांच के चार-पांच जवानों के साथ विनोद को सड़क मार्ग से दिल्ली-भोपाल, सिवनी, बालाघाट होते रायपुर ला रहे हैं। उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट लिखाने वाला प्रकाश बजाज गायब

विनोद वर्मा के खिलाफ पंडरी थाने में ब्लैकमेलिंग व धमकाने की लिखित शिकायत देने वाले वीआईपी स्टेट निवासी भाजपा के आईटी सेल के नेता प्रकाश बजाज गायब हैं।

क्राइम ब्रांच प्रभारी दिल्ली में डटे

क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह समेत तीन अन्य सीडी कांड में तगड़ा साक्ष्य जुटाने दिल्ली में डटे हुए हैं।

कॉल डिटेल से खुला राज

प्रकाश ने पंडरी थाने में दर्ज कराई शिकायत में यह बताया है कि घर के लैंड लाइन नंबर 07714089712 पर अज्ञात व्यक्ति ने यह कहकर धमकाया कि तुम्हारे आकाओं के अश्लील वीडियो सीडी बनवाकर बंटवा दूंगा। ऐसा न हो, इसलिए पैसे दे दो। अफसरों का कहना है कि कॉल डिटेल खंगालने पर विनोद वर्मा का नंबर ट्रेस आउट हुआ था, जो लगातार दिल्ली से कॉल करके सीडी न बंटवाने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery