Thursday, 22nd May 2025

IND-NZ मैच आज: टीम इंडिया के सामने 3 चैलेंज, इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर

Sun, Oct 29, 2017 4:43 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कानपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के एक-एक मैच जीतने के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं और अब ये आखिरी वनडे फाइनल की तरह हो गया है। ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 01.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को खेलने उतरते ही विराट इस ग्राउंड पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले पहले इंडियन बन जाएंगे। जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड..

 
- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 जीते और 4 हारे हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस ग्राउंड पर पहली बार वनडे खेला जाएगा।
- भारत ने इस ग्राउंड पर इंग्लैंड को सबसे ज्यादा 3 बार और जिम्बाब्वे को 2 बार हराया है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज को 1-1 बार हराया है।
- इंडियन टीम ने कानपुर में पहला मैच दिसंबर 1986 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 117 रन से हार मिली थी।
- मेजबान टीम ने इस ग्राउंड पर आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 5 रन से हार मिली थी।
- टीम इंडिया ने इस साल यहां जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेला था, जिसमें मेजबान टीम की हार हुई थी।
 
रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
 
- घरेलू जमीन पर कीवी टीम के सामने भारतीय टीम अजेय है। कीवी टीम ने भारत में अबतक कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। मेहमान टीम ने यहां 5 वनडे सीरीज खेली हैं और पांचों हारी हैं।
- भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी।
- वनडे हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच अबतक 12 वनडे सीरीज हुई हैं। इनमें से भारत ने 6 जीती हैं, वहीं कीवी टीम ने 4 जीतीं हैं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
- दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2016 में हुई थी। भारत में हुई इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था।
- अगर न्यूजीलैंड की टीम आखिरी वनडे जीत लेती है तो भारत में ये उसकी पहली वनडे सीरीज जीत होगी।
- टीम इंडिया जून 2016 के बाद से लगातार छह वनडे सीरीज जीत चुकी है। अगर मेजबान टीम कानपुर में हार जाती है तो उसका ये रिकॉर्ड टूट जाएगा।
 
9 हजारी बनने से 83 रन दूर विराट
 
- विराट अपने वनडे करियर में अबतक 201 मैच खेलकर 55.38 के एवरेज से 8917 रन बना चुके हैं।
- भारतीय कप्तान अगर कानपुर में 83 रन बना लेते हैं, तो वनडे करियर में उनके 9 हजार रन पूरे हो जाएंगे और ऐसा करने वाले छठे इंडियन बनेंगे।
- विराट साल 2017 में वनडे क्रिकेट के अलावा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। 
- इस साल विराट 25 वनडे मैचों में जहां 1347 रन बना चुके हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट में वे कुल 39 मैच खेलकर 1991 रन बना चुके हैं। 
- तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल 2 हजार रन पूरे करने से वे सिर्फ 9 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वे इस साल ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
 
रोहित के सामने 1 हजार रन पूरे करने का मौका
 
- कानपुर वनडे में रोहित के सामने इस साल अपने 1 हजार वनडे रन पूरे करने का मौका होगा।
- रोहित अगर इस मैच में 71 रन बना लेते हैं, तो इस मुकाम पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही वो इस साल ऐसा करने वाले विराट के बाद दूसरे क्रिकेटर बनेंगे। 
- रोहित ने इस साल अबतक 17 वनडे में 61.93 के एवरेज से 929 रन बनाए हैं। जिसमें 4 सेन्चुरी और 5 हाफ सेन्चुरी लगाई हैं।
विराट कोहली ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में इस साल 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वे 25 वनडे में 74.83 के एवरेज से 1347 रन बना चुके हैं।
 
 
ऐसी रही है वनडे सीरीज

पहला वनडे (मुंबई)- न्यूजीलैंड की 6 विकेट से जीत
दूसरा वनडे (पुणे)- टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच
 
 
तीसरे वनडे में टीम इंडिया के सामने होंगे ये चैलेंज
 
1- लाथम-टेलर को जल्द करना होगा आउट
2- बोल्ट और सैंटनर के सामने बनाने होंगे रन
3- दोनों मैचों में फेल रहे हैं रोहित-पंड्या
 
लाथम-टेलर ने इंडियन टीम को परेशान किया
 
- टीम इंडिया को अगर आखिरी वनडे जीतना है तो न्यूजीलैंड के बैट्समैन को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजना होगा।
- कीवी टीम के दो बैट्समैन रॉस टेलर और टॉम लाथम ने भारतीय टीम को पहले वनडे में काफी परेशान किया था।
- पहले वनडे में लाथम ने 103 और टेलर ने 95 रन बनाते हुए चौथे विकेट के लिए 200 रन जोड़कर भारत से जीत छीन ली थी।
- दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने इन दोनों को थोड़े कम स्कोर पर रोक दिया था, जिसके बाद कीवी टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी थी और टीम इंडिया की जीत हुई थी।
- पुणे में हुए दूसरे मैच में भी दोनों ने कुल 59 रन बनाए थे। अगर मेजबान को तीसरा वनडे जीतना है तो इन दोनों बैट्समैन पर खासतौर पर काबू पाना होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery