Friday, 23rd May 2025

चुनाव आयोग ने दावें-आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई

Sun, Oct 29, 2017 2:53 AM

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के लिए संक्षित्रप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी है। आयोग ने दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि पूर्व में 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर नियत की थी। प्रारूप नामावलियों का प्रकाशन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि इस बढ़ी हुई अवधि में स्वेच्छा से आगे आकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। साथ ही मतदाता परिचय-पत्र में त्रुटियों का सुधार तथा अनुपस्थित, स्थानांतरित तथा मृत व्यक्तियों के नाम कटवाने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ को अवगत करवाये।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery