Friday, 23rd May 2025

चित्रकूट उपचुनाव के लिए तीन प्रेक्षक नियुक्त

Sun, Oct 29, 2017 2:19 AM

भारत निर्वाचन आयोग ने चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव के लिए तीन प्रेक्षक नियुक्त किये है। भारतीय प्राशासनिक सेवा अधिकारी श्री अश्विनी कुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री अश्विनी कुमार का मोबाइल 88277-28387 एवं 98555-60511 है। भारतीय पुलिस सेवा श्री दिपतेश कुमार पटनायक को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। उनका मोबाइल नबंर 70247-16085 एवं 94371-22222 है। उम्मीदवारों के खर्चों पर निगरानी के लिए इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट सर्विस (आई.ए.एंड.ए.एस) के अधिकारी श्री रामेन्दु सरकार को व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। श्री सरकार का मोबाइल नंबर 82698-43625 है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery