गुजरात चुनाव: मोदी करेंगे 30 सभाएं, कांग्रेस मनमोहन को उतारेगी मैदान में
Sat, Oct 28, 2017 6:19 PM
गांधीनगर/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने में 30 से ज्यादा चुनावी सभाएं करेंगे। इसके अलावा रोड में भी शामिल होंगे, लेकिन ये कितने होंगे अभी इसकी बारे में तय नहीं किया गया है। उधर, पाटीदार-ओबीसी-दलित समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस जीएसटी पर कारोबारियों की नाराजगी को भुनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी मैदान में उतारेगी। सोनिया गांधी की भी कुछ सभाएं हो सकती हैं।
गुजरात में नामांकन से पहले ही शुरू होंगी नरेंद्र मोदी की सभाएं, योगी भी करेंगे प्रचार
- Dainikbhaskar.com को सूत्रों ने बताया कि पहले नरेन्द्र मोदी की करीब 16 के करीब सभाएं करने की प्लानिंग थी पर अब इसे बढ़ाकर 30 से ज्यादा कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर पार्टी को जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जा सकता है। मोदी पहले फेज के लिए नॉमिनेशन से ठीक पहले सभाओं का दौर शुरू करेंगे। वह इस साल अब तक राज्य के नौ दौरे कर चुके हैं। हाल में गुजरात दौरे पर खासी भीड़ जुटाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी फिर से कई सभाएं राज्य में होंगी।
पहले फेज में 89 और दूसरे में 93 सीटों पर होगा चुनाव
- राज्य में दिसंबर में दो फेज में चुनाव होने वाले हैं। पहले फेज में 9 दिसंबर को सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के कुल 19 जिलों की 89 सीटों पर तथा दूसरे फेज में 14 दिसंबर को उत्तर और मध्य गुजरात के बाकी 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी।
लगातार सातवें दिन भी अमित शाह ने जारी रखा चुनावी बैठकों का दौर
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने लगातार छह दिनों तक पार्टी की गुजरात प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कैंडिडेट्स के नाम पर मंथन के बाद शुक्रवार को सातवें दिन भी इसी सिलसिले में एक और हाई लेवल मीटिंग की।
- शाह ने गुजरात बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय श्रीकमलम् में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों और दूसरे नेताओं के साथ एक बैठक में शिरकत की और चुनावी रणनीति और कैंडिडेट्स की लिस्ट से जुड़े पैनल पर चर्चा की।
- पार्टी के एक नेता ने बताया कि मीटिंग में मौजूदा पॉलिटिकल सेनेरियो और विपक्षी कांग्रेस की ओर से जातीय समीकरण बनाने की कोशिश और लामबंदी के साथ जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरने आदि को लेकर चर्चा हुई।
-उन्होंने बताया कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सलाह मशविरे के बाद पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड कैंडिडेट्स की सूची जारी करेगा।
- शाह ने अहमदाबाद में 21 से 26 अक्टूबर तक प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में भी सभी छह दिन हिस्सा लिया था और इसमें क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। शुक्रवार की मीटिंग भी इसी को लेकर हुई थी।
वाघेला की पार्टी ने कहा- मुख्यमंत्री के चेहरे बताएं बीजेपी-कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की अगुवाई वाले जन विकल्प मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से अपने-अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के चेहरे जनता के सामने रखने की मांग की है।
- मोर्चा के प्रवक्ता पार्थेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहारे तो कांग्रेस राहुल गांधी को आगे कर चुनाव में उतरी है। 1996-97 में राष्ट्रीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया शंकरसिंह वाघेला गैर भाजपा, गैर कांग्रेस तीसरे विकल्प के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे जन विकल्प मोर्चे के अगुवा हैं।
Comment Now