Thursday, 22nd May 2025

भारत को आर्म्ड ड्रोन ना दे अमेरिका, इससे इलाके में टकराव बढ़ेगा: पाकिस्तान

Sat, Oct 28, 2017 6:02 PM

इस्लामाबाद/नई दिल्ली. अमेरिका ने अभी भारत को आर्म्ड ड्रोन देने पर आखिरी फैसला नहीं किया है। लेकिन, पाकिस्तान पहले ही दहशत में आ गया है। पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर अमेरिका भारत को आर्म्ड ड्रोन देता है इनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे इलाके में टकराव का खतरा बढ़ जाएगा। बता दें कि इस हफ्ते के शुरू में ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के एक अफसर ने कहा था कि अमेरिका भारत आर्म्ड प्रिडेटर ड्रोन देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। क्या कहा पाकिस्तान ने? - पाकिस्तान को लगने लगा है कि अमेरिका जल्द ही भारत को उसकी मांग के मुताबिक आर्म्ड ड्रोन्स देने का फैसला कर सकता है। अमेरिकी अफसर का बयान आने के पांच दिन बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को इस पर रिएक्शन दिया। - पाकिस्तान फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन नफीस जकारिया ने इस मुद्दे पर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा- आर्म्ड ड्रोन का मिलिट्री गलत इस्तेमाल कर सकती है। हमने हमेशा कहा है कि इंटरनेशनल लेवल पर जब भी आर्म ट्रांसफर हों तो उस इलाके के हालात को ध्यान में रखा जाए। इससे साउथ एशिया के हालात पर असर पड़ेगा। इंटरनेशनल ट्रीटी की तरफ इशारा - जकारिया ने कहा- इस तरह की किसी भी डील से पहले मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (MTCR) की गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाना चाहिए। इस ट्रीटी में इस तरह की डील को लेकर कुछ बंदिशें लगाई गई हैं। अगर ऐसा होता है तो (भारत को अमेरिकी आर्म्ड ड्रोन मिलते हैं तो) इससे साउथ एशिया के अमन को साफ तौर पर खतरा पैदा हो जाएगा। - स्पोक्सपर्सन ने कहा- पाकिस्तान उम्मीद करता है कि MTCR और एक्सपोर्ट कंट्रोल करने वाली दूसरी एजेंसीज इस मामले पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करेंगी। हथियारों के फैलाव को रोका जाएगा ताकि इनसे खतरा पैदा ना हो। भारत-अमेरिकी रिश्तों से दिक्कत नहीं - जकारिया से पूछा गया- भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते बहुत बेहतर हुए हैं और दोनों देश एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस पर पाकिस्तान क्या सोचता है। उन्होंने कहा- हम उनके बाइलैटरल रिलेशन के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, इनका मकसद चीन को रोकना और पाकिस्तान को धमकाना नहीं होना चाहिए। - जकारिया ने कहा कि यूएस फॉरेन मिनिस्टर रैक्स टिलरसन ने पाकिस्तान विजिट के दौरान माना था कि इस्लामाबाद को दो बॉर्डर पर दिक्कतें पेश आ रही हैं। लेकिन- अमेरिका भारत को इस इलाके में जो रोल दे रहा है उससे सिर्फ हालात बिगड़ेंगे और अमन को खतरा पैदा हो जाएगा। - पाकिस्तान फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि टिलरसन को बताया गया है कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद फैला रहा है। वहां की खुफिया एजेंसी RAW अफगानिस्तान में अपने बेस का इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रही है। प्रिडेटर ड्रोन में क्या खास? - प्रिडेटर सी. एवेंजर में टर्बोफैन इंजिन और स्टील्थ एयरक्राफ्ट के तमाम फीचर हैं। ये अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाता है। स्टोर से ऑटोमैटिक लोडिंग सॉल्युशन सिस्टम भी इसमें मौजूद है। राडार से बचने के लिए इसमें एस शेप्ड एक्जास्ट भी लगाए गए हैं। भारत को कैसे होगा फायदा? - कश्मीर के पहाड़ी इलाकों पर नजर रखने के लिए इंडियन आर्मी फिलहाल, इजराइल से खरीदे गए ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, अमेरिका के प्रिडेटर जेट की रफ्तार से उड़ते हैं। इन ड्रोन्स के मिलने के बाद भारत ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन पर भी आसानी से नजर रख सकेगा। डिफेंस के लिहाज से देखें तो सर्विलांस सिस्टम के मामले में भारत इन दोनों देशों से काफी आगे निकल जाएगा। - नया प्रिडेटर अपने बेस से उड़ान भरने के बाद 1800 मील (2,900 किलोमीटर) उड़ सकता है। 50 हजार फीट की ऊंचाई पर 35 घंटे तक रह सकता है। इसके अलावा इस पर 6500 पाउंड का पेलोड (भार) रखा जा सकता है। इन्हें नेक्स्ट जेनरेशन ड्रोन कहा जाता है। तय वक्त में जमीन और समंदर दोनों में मिलिट्री मिशन को अंजाम दे सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery