- सम्मेलन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि देश को मॉडर्न बनाने के प्लान के तहत वो लिबरल इस्लाम की वापसी चाहते हैं। रोबोट सोफिया इंसानों के बीच उन्हीं की तरह रहने के लिए बनाई गई है। सोफिया को हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स ने बनाया है।
- चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस पहचानने और किसी के भी साथ नॉर्मल बातचीत कर सकती है। इसमें इंसान की तरह अलग-अलग इमोशंस हैं।
- हमारी आंखें तेज या धीमी रोशनी के हिसाब से बदलती हैं, वैसी ही सोफिया की भी बनाई गई हैं। वह टॉक शो में ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम जीत चुकी हैं।
सोफिया ने पत्रकार से कहा- आप लोग एलन मस्क को कुछ ज्यादा ही पढ़ रहे हैं
- पत्रकार एंड्रयू सोरोकिन ने सोफिया का इंटरव्यू लिया। जवाब भी दिलचस्प हैं।
एंड्रयू: खुद को कैसे इस्तेमाल करोगे?
सोफिया:मानव मूल्यों के आधार पर सेंसेटिव बनने की कोशिश जारी है।
एंड्रयू: वो तो ठीक है, लेकिन हम एक बुरे फ्यूचर की ओर जाना नहीं चाहते।
सोफिया: लगता है आप एलन मस्क को ज्यादा पढ़ रहे है। चिंता मत कीजिए, आप अच्छा व्यवहार करोगे, तो मैं भी ऐसा ही करूंगी। मुझे स्मार्ट इनपुट-आउटपुट जैसे ट्रीट कीजिए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछे कई तरह के सवाल
- एक यूजर ने लिखा, ‘सोफिया के कोई गार्जियन नहीं हैं। न मुंह ढंकती हैं। क्या वह हिजाब भी पहनेगी?’
- पत्रकार मुर्तजा हुसैन ने लिखा, ‘कफाला वर्कर्स और यहां के विदेशियों से पहले रोबोट को सिटिजनशिप दे दी।’
- लेबनानी पत्रकार करीम चहायब ने लिखा, ‘क्या जमाना आ गया है। लाखों लोगों की कोई पहचान ही नहीं है और रोबोट को सिटिजन बना दिया।’
- ‘सोफिया कॉल्स फॉर ड्रॉपिंग गार्जियनशिप’ 20 हजार बार रीट्वीट।
Comment Now