Thursday, 22nd May 2025

रोबोट को सिटिजनशिप देने वाला सऊदी पहला देश, फिर मशीन बोली- शुक्रिया

Fri, Oct 27, 2017 7:13 PM

रियाद. सऊदी अरब रोबोट को सिटिजनशिप देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस रोबोट का नाम सोफिया रखा गया है। सऊदी अरब की पब्लिक रिलेशन अफेयर्स कमेटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर इसका एलान किया है। कमेटी ने लिखा, “रोबोट सोफिया दुनिया की पहली रोबोट है जिसे सऊदी सिटिजनशिप मिली है।’ सिटिजनशिप मिलने पर रोबोट सोफिया ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं इस विशिष्ट गौरव पर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। पहली बार रोबोट को सिटिजनशिप से पहचाना जाना ऐतिहासिक है। मैं लोगों के बीच भरोसा बढ़ाने का काम करूंगी।’ उदार इस्लाम की वापसी...
 

- सोफिया रियाद में हो रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट में बतौर स्पीकर हिस्सा ले रही है। इसमें देश में मॉडर्नाइजेशन के लिए इन्वेस्टमेंट बढ़ाने पर चर्चा हो रही है।
- सम्मेलन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि देश को मॉडर्न बनाने के प्लान के तहत वो लिबरल इस्लाम की वापसी चाहते हैं। रोबोट सोफिया इंसानों के बीच उन्हीं की तरह रहने के लिए बनाई गई है। सोफिया को हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स ने बनाया है।
 

ये है सोफिया की खासियत

- चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस पहचानने और किसी के भी साथ नॉर्मल बातचीत कर सकती है। इसमें इंसान की तरह अलग-अलग इमोशंस हैं।
- हमारी आंखें तेज या धीमी रोशनी के हिसाब से बदलती हैं, वैसी ही सोफिया की भी बनाई गई हैं। वह टॉक शो में ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम जीत चुकी हैं।
 
सोफिया ने पत्रकार से कहा- आप लोग एलन मस्क को कुछ ज्यादा ही पढ़ रहे हैं
- पत्रकार एंड्रयू सोरोकिन ने सोफिया का इंटरव्यू लिया। जवाब भी दिलचस्प हैं।
एंड्रयू: खुद को कैसे इस्तेमाल करोगे?
सोफिया:मानव मूल्यों के आधार पर सेंसेटिव बनने की कोशिश जारी है। 
एंड्रयू: वो तो ठीक है, लेकिन हम एक बुरे फ्यूचर की ओर जाना नहीं चाहते।
सोफिया: लगता है आप एलन मस्क को ज्यादा पढ़ रहे है। चिंता मत कीजिए, आप अच्छा व्यवहार करोगे, तो मैं भी ऐसा ही करूंगी। मुझे स्मार्ट इनपुट-आउटपुट जैसे ट्रीट कीजिए।
 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछे कई तरह के सवाल

- एक यूजर ने लिखा, ‘सोफिया के कोई गार्जियन नहीं हैं। न मुंह ढंकती हैं। क्या वह हिजाब भी पहनेगी?’
- पत्रकार मुर्तजा हुसैन ने लिखा, ‘कफाला वर्कर्स और यहां के विदेशियों से पहले रोबोट को सिटिजनशिप दे दी।’
- लेबनानी पत्रकार करीम चहायब ने लिखा, ‘क्या जमाना आ गया है। लाखों लोगों की कोई पहचान ही नहीं है और रोबोट को सिटिजन बना दिया।’
- ‘सोफिया कॉल्स फॉर ड्रॉपिंग गार्जियनशिप’ 20 हजार बार रीट्वीट।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery