दो लाख का लालच देकर सरकारी योजना में करना चाहता था शादी, गिरफ्तार
Fri, Oct 27, 2017 7:11 PM
इंदौर . दो लाख रुपए का प्रलोभन देकर विधवा और दिव्यांग योजना में महिला से विवाह करने का दबाव बनाने वाले शादीशुदा व्यक्ति को वी केयर फॉर यू ने पकड़ा है। वी केयर फॉर यू के मुताबिक एमआईजी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर प्रेम प्रकाश मिश्रा निवासी वैभव नगर को पकड़ा। महिला ने टीम को बताया था कि प्रेम प्रकाश उसका पूर्व परिचित है।
- उसे 25 हजार रुपए उधार दिए थे। रुपए वापस मांगने के लिए महिला ने उसे कॉल किया था। रुपए वापस लौटने के बाद भी वह पीछा कर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा।
- उसने प्रलोभन दिया कि सरकार विधवा और दिव्यांग योजना में विधवा से कोई शादी करता है तो सरकार उसे दो लाख रुपए दे रही है।
Comment Now