इंदौर । एटीएम बूथ में ग्राहकों को बातों में उलझाकर ठगी करने वाले गिरोह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गिरोह में करीब डेढ़ हजार युवक शामिल हैं, जो देशभर में वारदात कर रहे हैं। आरोपियों ने अभी तक 11 शहरों से लाखों रुपए ठगना कबूल कर लिया है। पुलिस सरगना और साथियों की तलाश में छापे मार रही है।
सराफा पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों राजवाड़ा स्थित एटीएम पर लगातार ठगी की वारदात हो रही थी। रुपए निकालने आए ग्राहकों को बातों में उलझाकर बदमाश उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे। जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई और तीन दिन पहले आरोपी मजाहिद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना बिल्लू निवासी बुलंदशहर है। वह देशभर में वारदात करता है। आरोपी कार से चार युवकों को लेकर आता है। गूगल मेप से ऐसे एटीएम को सर्च करता है, जहां दो या तीन मशीनें होती हैं। गिरोह के दो सदस्य रुपए निकालने के बहाने एटीएम में घुस जाते हैं।
जैसे ही ग्राहक रुपए निकालने आता है, आरोपी उसे बातों में उलझा लेते हैं। जैसे ही ग्राहक पासवर्ड डालता है, आरोपी उसे मशीन खराब होने का झांसा देकर दूसरी मशीन से रुपए निकालने का सुझाव देते हैं। जब ग्राहक दूसरी मशीन से रुपए निकालने जाता है, आरोपी पहली मशीन से ग्राहक के खाते से रुपए निकालकर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने कबूला कि कई बार मदद के बहाने वे ग्राहक का एटीएम कार्ड भी बदल देते थे। जैसे ही ग्राहक एटीएम से बाहर निकलता था, आरोपी रुपए निकाल लेते थे।
पढ़ाई छोड़ते ही गिरोह में हो जाते हैं शामिल
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक गिरोह का सरगना बिल्लू मेव है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी बुलंदशहर से सटे ग्राम चिडचिटा का रहने वाला है। इस गांव के करीब डेढ़ हजार युवक इसी तरह की ठगी में शामिल हैं। सभी 10वीं-12वीं तक पढ़े हैं। पढ़ाई छोड़ने के बाद आरोपी गिरोह में शामिल हो जाते थे। इन्होंने जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, खरगोन सहित करीब 11 शहरों में वारदात करना कबूला है।
रविवार-सोमवार को ठगी करने में धराए
ठगी की छह वारदात के बाद डीआईजी ने फरियादियों के बयानों की जांच की। इसमें खुलासा हुआ कि ज्यादातर वारदात रविवार-सोमवार को हुई हैं। डीआईजी ने सादी वर्दी में निगरानी के निर्देश दिए। सोमवार को टीआई हाकमसिंह पंवार एटीएम पहुंचे तो आरोपी बाहर खड़े मिले। पूछताछ करने पर शक हुआ और दोनों को पकड़ लिया।
ग्राहक अनजान लोगों से नहीं लें मदद
डीआईजी के मुताबिक ग्राहकों को भी सावधानी रखने की आवश्यकता है। लोगों को रुपए निकालने के दौरान अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए। एटीएम में मौजूद संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस और गार्ड को सूचना करना चाहिए। किसी अनजान से मदद नहीं लेना चाहिए। रुपए निकालने के बाद एटीएम पर कैंसिल का बटन अवश्य दबाना चाहिए।
बैंक अफसरों को भी नोटिस
डीआईजी के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ कि घटनास्थल पर एटीएम में गार्ड नहीं थे। पुलिस ने बैंक अफसरों को भी नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।
Comment Now